उद्घाटन. पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया सिंहेश्वर महोत्सव का शुभारंभ
Advertisement
संस्कृति और धरोहर को सहेजना आवश्यक
उद्घाटन. पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया सिंहेश्वर महोत्सव का शुभारंभ देवाधिदेव महादेव ने विष पिया था. हमलोगों विष तो नहीं पी सकते लेकिन अपने आप को थोड़ा मजबूत करके गरीब व वंचित समाज की सेवा करेंगे सिंहेश्वर : यह भूमि भगवान शिव व श्रृंगी ऋषि की भूमि है जो पुरी तरह से पवित्र है […]
देवाधिदेव महादेव ने विष पिया था. हमलोगों विष तो नहीं पी सकते लेकिन अपने आप को थोड़ा मजबूत करके गरीब व वंचित समाज की सेवा करेंगे
सिंहेश्वर : यह भूमि भगवान शिव व श्रृंगी ऋषि की भूमि है जो पुरी तरह से पवित्र है यहां का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. पर्यटन विभाग सिंहेश्वर के विकास के लिए कई और योजनाएं बना रहा है. देवाधिदेव महादेव ने विष पिया था. हमलोगों विष तो नहीं पी सकते हैं बस अपने आप को थोड़ा मजबूत करके गरीब और वंचित समाज की सेवा करें. उनकी मदद के लिए आगे आयें. अपने माता पिता की सेवा करें. हमारी संस्कृति को निभाने का प्रयास करें हम दूसरी सभ्यता की ओर जा रहे हैं अपने संस्कृति को बचायें. दूसरे देश हमारी संस्कृति अपना रही है लेकिन हमलोग अपनी संस्कृति को भुला रहे है.
अंगरेजी बोलना सिखना पढ़ना अच्छी बात है. लेकिन अपनी मातृभाषा को बचाते रहे अगर ऐसा ना करे तो हमारी संस्कृति काफी पीछे चली जायेगी. शनिवार को बिहार की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में पर्यटन विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से सिंहेश्वर महोत्सव के आयोजन का आगाज करने के दौरान पर्यटन विभाग की मंत्री अनिता देवी ने कही. उन्होंने महोत्सव में आये हुये लोगों को संबोधित करते हुये सीख दी और कहा सिंहेश्वर की जनता से मिलकर का गौरवान्वित महसुस कर रही हूं.
यहां अतिथियों को दिया जाता है भगवान का दरजा
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह आपदा मंत्री मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा सिंहेश्वर की पहचान ऋष्य शृंग से है, जिन्होंने आज से साढ़े चार हजार वर्ष पहले पूरे आर्यावर्त में सिंहेश्वर की ख्याति फैलायी. इस महान पौराणिक एवं एतिहासिक भूमि पर पहली बार सिंहेश्वर महोत्सव मनाया जाना भी इस महान इतिहास की निरंतरता की एक कड़ी है. दुसरे की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है जाति धर्म से उठकर रहने की जरूरत है किसी भी ग्रंथ में माथा टेकने से कुछ हासिल नही होगा बस अपने को बदलने का प्रयास करें. आप सभी के सहयोग से मंत्री बना हुं. बिहार दुनिया का मॉडल बन सकता है. पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भोले नाथ से हमें शिक्षा मिली है कि किस प्रकार अपेने परिवार को चलाना है. समाज को एकसाथ आगे बढ़ने की जरूरत है हमारी संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब से जुड़ी है. जिसका मुकाबला दुनिया भी नही कर सकती है. यहां अतिथियों का भगवान का दर्जा दिया गया है कार्यक्रम को विधायक रमेश ऋषिदेव, जिला राजद अध्यक्ष देव किशोर यादव ने भी संबोधित किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डीएम मो सौहेल ने की एवं मंच का संचालन डीडीसी मधेुपरा मिथिलेश कुमार ने किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement