सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के पोहे गांव स्थित मध्य विद्यालय के मैदान में बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में सिकंदरा ने अकौनी को 13 रन से हराकर पीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया.फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया.फाइनल मैच में अकौनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद क्लब, सिकंदरा ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
सिकंदरा की ओर से दीपक ने 79 व चिंटू ने 60 रनों की तेज पारी खेली.वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकौनी की टीम ने भी जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया.अकौनी की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिये 15 रनों की आवश्यकता थी.पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद अगली दो गेंदों पर अम्पायर के निर्णय से असहमति जताते हुए अकौनी की टीम ने मैच का बहिष्कार कर दिया.जिसके बाद अंपायर ने आजाद क्लब सिकंदरा को विजयी घोषित कर दिया.आजाद क्लब सिकंदरा के दीपक को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी व राहुल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया..इस मौके पर पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने अपने संबोधन में कहा की खेल समाज को आपस में जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है.