22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अांबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़, लोग आक्रोशित

एसडीओ के समझाने पर शांत हुए लोग खैरा : असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से आक्रोशित लोगों ने प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर चौक पर धरना पर बैठकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया .धरना पर बैठे युवा अांबेडकर दल के अध्यक्ष गोल्डन कुमार अांबेडकर, महेंद्र दास, पुरुषोत्तम सिंह, हीरा यादव, काशी दास, […]

एसडीओ के समझाने पर शांत हुए लोग

खैरा : असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से आक्रोशित लोगों ने प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर चौक पर धरना पर बैठकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया .धरना पर बैठे युवा अांबेडकर दल के अध्यक्ष गोल्डन कुमार अांबेडकर, महेंद्र दास, पुरुषोत्तम सिंह, हीरा यादव, काशी दास, इंद्रदेव रविदास, नारायण मांझी, अशोक दास आदि ने प्रसाशन से बाबा साहेब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को अबिलंब ठीक कराने की मांग करते हुए इसमें संलिप्त असामाजिक तत्व की पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोताही बरता जायेगा
तो हमलोगों सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. मामले की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो नेशार अहमद भी मौके पर पहुंचे. अधिकारी द्वय ने धरना पर बैठे लोगों की बातों को गंभीरता से सुनने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर धरना की समाप्त किया गया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ श्रीनिवास, थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें