23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारखंड प्रखंड में चोरों ने दो घरों से लाखों की संपत्ति चुरायी

श्रीनर थाना क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत में शनिवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम कुमारखंड : श्रीनगर थाना क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत के वार्ड संख्यां एक व चार में शनिवार की रात दो घरों में चोरी की घटना घटी. प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की घटना ने श्रीनगर थाना […]

श्रीनर थाना क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत में शनिवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम

कुमारखंड : श्रीनगर थाना क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत के वार्ड संख्यां एक व चार में शनिवार की रात दो घरों में चोरी की घटना घटी. प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की घटना ने श्रीनगर थाना पुलिस का नींद उड़ा दी है. थानाध्यक्ष द्वारा घटना को लेकर वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बेला सदी गांव निवासी बैद्यनाथ झा एवं बाबू साहब के घर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर लिया. वह शनिवार की रात घर पर नहीं थे तथा पत्नी दूसरे कमरे में बच्चे के साथ सोई हुई थी. चोरों ने पत्नी के कमरे में बाहर से हैंडिल लगाकर बंद कर दिया और घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गोदरेज का लॉकर तोड़ कर जेवरात व नगदी समेत दो सूटकेश और चार बक्सा निकाल लिया.
सूटकेश और बक्से को घर के पीछे बांस बाड़ी में खोल कर कीमती सामान निकाल कर छोड़ दिया. वहीं बाबू साहब के घर के बाहर कटीले तार को टूल और कुर्सी के उपयोग से अंदर प्रवेश कर गया और फिर खिड़की के माध्यम से आंगन में जाकर घर के अंदर सोये परिवार के सभी के कमरे का हैंडिल लगा दिया. तथा दो कमरे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गया. इसी दौरान देर रात तक अखबार पढ़ रहे बाबू साहब भाई शिक्षक अरूण कुमार झा घर से आवाज लगाने लगे तब जाकर चोर सामानों को छोड़ कर भाग गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव को दी.
थानाध्यक्ष सूचना पाते ही बेला सदी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा छानबीन शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष ने मौके पर ही वरीय पदाधिकारियों से बात कर घटना के उदभेदन हेत. वैज्ञानिक जांच का आग्रह किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गश्ती तेज होने के बावजूद इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रशिक्षित कुत्ता तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से घटना का जल्द उद्भेदन किया जायेगा. इसके लिए वैज्ञानिकों का दल पटना से मंगावाया जा रहा है तथा प्रशिक्षित कुत्तों से पहचान का काम शुरू कर दिया गया है.
बेला सदी में कैंप कर रहे पुलिस उपाधीक्षक
श्रीनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस उपाधीक्षक बेला सदी गांव में केंप कर रहे हैं. खोजी कुत्ता के द्वारा चोर पकड़ने का काम शुरू है. एक सप्ताह में बेला सदी गांव समेत प्रखंड के विभिन्न गांव के कुल नौ धरों में चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे दिया. इसे लेकर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक रमेशचंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक प्रसुंजय कुमार, अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक निजामुल हक, अवर निरीक्षक भूपनाथ झा, रामअतार यादव समेत अन्य के साथ केंप कर रहे हैं. इधर खोजी कुत्तों के साथ विशेषज्ञों का दल चोर को पकड़ने के काम में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें