सड़क सुरक्षा सप्ताह. नहीं हो रहा यातायात नियमों का पालन
Advertisement
ट्रक ने दो को रौंदा, एक की मौत
सड़क सुरक्षा सप्ताह. नहीं हो रहा यातायात नियमों का पालन यातायात नियमों की अनदेखी के कारण रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया. सिंहेश्वर : मवार को प्रखंड […]
यातायात नियमों की अनदेखी के कारण रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया.
सिंहेश्वर : मवार को प्रखंड क्षेत्र के लालपुर पंचायत के गद्दी टोला वार्ड नंबर पांच निवासी बिजेंद्र यादव (58) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. इस दौरान उसके पुत्र ललन कुमार भी मामूली रूप से जख्मी हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि शंकरपुर की ओर से तेज गति से आ रहा बांस लदा अनियंत्रित ट्रक बीआर 13 सी 3561 ने साइकिल से सिंहेश्वर बाजार जा रहे बिजेंद्र यादव व उनके पुत्र ललन कुमार को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद ललन कुमार दूर जा गिरा व उसके पिता की मौत ट्रक का अगला चक्का उनके सिर पर चढ़ जाने के कारण घटना स्थल पर ही हो गयी. घर से कुछ ही दूरी पर स्थित लालपुर हाई स्कूल के आगे ट्रक से ठोकर लगने के बाद ट्रक का अगला चक्का बिजेंद्र के सिर पर चढ़ गया. ट्रक ड्राइवर एवं खलासी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा. हालांकि ग्रामीणों ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर ट्रक को पकड़ अपने कब्जे में ले लिया.
आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग लगाने की कोशिश की. हालांकि तुरंत ही मौके पर पहुंचे सीओ जयजय राम एवं कुछ बुद्धिजीवि ग्रामिणों के द्वारा उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए ट्रक में आग लगाने से रोका. थानाध्यक्ष जब ट्रक को ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने घटना स्थल से ट्रक को ले जाने नहीं दिया. घटना की जानकारी आस-पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद सैकड़ों लोग घटना स्थल पर जमा होने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बांस लदी ट्रक की तीव्र गति के कारण घटना घटी है. पूर्व में भी यह गाड़ी बांस लेकर जाया करती थी. हमेशा संभावना रहती थी कि कोई अप्रिय घटना घट जायेगी. जो कि सोमवार को पूर्व मुखिया भूमि यादव के भाई के रूप में घटी. वहीं थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने लोगों को समझाते हुये शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement