मधेपुरा : भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई द्वारा नगर स्थित आभाष आनंद झा के आवास पर गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश कुमार गोप ने किया. जयंती समारोह में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष स्वेदश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आध्यात्मिक युवा पीढ़ी के प्रेरणाश्रोत हैं. उनके बताये मार्गों पर चलकर भारतीय युवा भौतिक नैतिक और आध्यात्मिक तमाम उंचाइयों को छूने का सामर्थ्य प्राप्त कर सकते हैं.
जिला महामंत्री दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के वचन उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ती तक रूको मत आज भी सम्पूर्ण मानव जगत के लिये प्रेरणाश्रोत है. अवसर पर उपस्थित प्रमुख वक्ताओं में पूर्व भाजपा प्रत्याशी डा बिजल कुमार विमल, कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकेश कुमार गोप, जिलाध्यक्ष स्वेदश कुमार मुख्य अतिथि, जिला महामंत्री दिलीप कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश गुंजन, मंडल अध्यक्ष बालकिशोर यादव, युवा मोर्चा जटाशंकर कुमार मौजूद थे.