लोगों को शांत करती पुलिस.
Advertisement
रणक्षेत्र बना मधेपुरा का कोर्ट परिसर
लोगों को शांत करती पुलिस. गार्ड व कर्मी में हुई जमकर मारपीट मधेपुरा : कोर्ट परिसर में बुधवार को कोर्ट कर्मी व कोर्ट गार्ड के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कोर्ट परिसर रणक्षेत्र बना रहा. कभी गार्ड कर्मी की पिटायी कर रहे थे तो कभी कर्मी मिल कर गार्ड की धुनायी. […]
गार्ड व कर्मी में हुई जमकर मारपीट
मधेपुरा : कोर्ट परिसर में बुधवार को कोर्ट कर्मी व कोर्ट गार्ड के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कोर्ट परिसर रणक्षेत्र बना रहा. कभी गार्ड कर्मी की पिटायी कर रहे थे तो कभी कर्मी मिल कर गार्ड की धुनायी. बताया जाता है कि कोर्ट कर्मी खगेश कुमार अपनी बाइक से कोर्ट में प्रवेश कर रहा था. तब गार्ड द्वारा कर्मी के रोकने पर विवाद बढ़ा और मामला हाथापाई तक पहुंच गयी. इस दौरान गार्ड ने कोर्ट कर्मी को जम कर पीट दिया. इसके बाद न्यायालय कर्मियों ने गार्ड को भी जमकर पीटा. इसमें दोनों घायल हो गया. घटना स्थल पर वरीय अधिकारियों के पहुचंने पर मामले को किसी प्रकार शांत किया गया. दूसरी ओर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने इस प्रकरण पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए संघ की बैठक कर मुकम्मल निर्णय लेने की घोषणा की है.
उधर, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मौके पर एएसपी राजेश कुमार और थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं न्यायालय के दंडाधिकारियों ने पहुंच कर किसी तरह स्थिति पर काबू किया. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में एसपी और जिला न्यायाधीश वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. वहीं जांच कर दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर, पुलिस मेंस एशोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने इस मामले का संज्ञान लेकर बैठक कर निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement