Advertisement
मुरलीगंज में आग लगने से चार घर जले
मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड़ बेलो कला पंचायत नाढी गांव सोमवार की रात चार घरों में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जिन जानकारी के अनुसार प्रखंड़ बेलो कला पंचायत नाढी गांव में देर रात आग लगने से वार्ड नंबर दस के बुचन यादव, गजेंद्र यादव, गुड्डू यादव, रघुनंदन यादव, सभी […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड़ बेलो कला पंचायत नाढी गांव सोमवार की रात चार घरों में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जिन जानकारी के अनुसार प्रखंड़ बेलो कला पंचायत नाढी गांव में देर रात आग लगने से वार्ड नंबर दस के बुचन यादव, गजेंद्र यादव, गुड्डू यादव, रघुनंदन यादव, सभी पिता का नाम चमक लाल यादव का घर जल कर राख हो गया.
इसमें पांच बकरी भी जल गई. अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. और राजस्व कर्मचारी को तुरंत ही आग लगने की स्थिति में दी जाने वाली सरकारी सहायता राशि आवंटित करने के लिए अनुमोदन कर दिया. वहीं अग्निपीड़ित परिवारों के बीच कंबल भी दिया गया. सीओ ने कहा वे सब थाने में जाकर आग की घटना पर अपनी प्राथमिकी दर्ज करवा दें.
जिससे जल्द से जल्द उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जा सके. वहीं बेलोकला पंचायत के मुखिया सह जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष
स्वदेश कुमार अग्निपीड़ितों को सांत्वना देते हुए अंचलाधिकारी से मिल कर त्वरित कार्रवाई करने की अनुशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement