गम्हरिया : राशन कार्ड से वंचित लोगों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच घंटो जमकर हंगामा किया. इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि राशन कार्ड तो है मगर राशन कूपन नहीं मिला है. जिस कारण जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा राशन नहीं देते है. हम गरीब लोग भूखें रह रहे है. खाने को कुछ नहीं है.
Advertisement
राशन कार्ड से वंचित लोगों ने किया हंगामा
गम्हरिया : राशन कार्ड से वंचित लोगों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच घंटो जमकर हंगामा किया. इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि राशन कार्ड तो है मगर राशन कूपन नहीं मिला है. जिस कारण जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा राशन नहीं देते है. हम गरीब लोग भूखें रह रहे है. […]
इससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत सेवकों से कार्ड मांगने पर कहा जाता है कि अब कार्ड खत्म हो गया. अगली बार विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा तो आपलोगों को दी जायेगी. यह बात कई महीनों से सुनते – सुनते थक चुके हैं.
प्रखंड कार्यालय में पता किया इस दिशा में कुछ नहीं किया जा रहा है. हंगामा बात सुनकर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंच कर लोगों को समझाया और उनकी समस्या को सुने. सभी हंगामा कर रहे लोगों को कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अब कार्यालय में नहीं है. आने के उपरांत समस्या का सामाधान करवाया जायेगा.
मौके पर मंजू देवी, गुड्डी देवी, मोनिका देवी, चंद्रिका देवी, सुनीता देवी, दिव्या देवी, चंद्रिका देवी, मनोरमा देवी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement