17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में खेल व खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन

टीपी कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज परिसर में रविवार को विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 2016 प्रारंभ हुआ. प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन विश्वविद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो शैलेंद्र यादव ने किया. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो […]

टीपी कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज परिसर में रविवार को विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 2016 प्रारंभ हुआ. प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन विश्वविद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो शैलेंद्र यादव ने किया. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डा एचएलएस जौहरी ने की. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हर विद्या में टीपी कॉलेज नंबर होगा. टीपी कॉलेज बीएन मंडल विवि का नंबर वन कॉलेज बनने की और अग्रसर हो चुका है. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था काफी सुदृढ है.
छात्र नियमित रूप से वर्ग में पहुंचे तो शैक्षणिक गतिविधियां और तेज हो जायेगी. अध्यक्षीय भाषण के दौरान प्राचार्य ने कॉलेज के सभी पीटीआई सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्रों को धन्यवाद देते हुए शहर के तमाम खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई दी. प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए प्रो शैलेंद्र यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय में खेल को प्रोत्साहन दिया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है. प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय की व्यवस्था देख प्रो शैलेंद्र यादव ने प्रसन्नता जाहिर की. कार्यक्रम में सिनेट और सिंडिकेट सदस्य डा परमानंद यादव, डा जवाहर पासवान, महाविद्यालय क्रीड़ा अध्यक्ष समेत सभी शिक्षक मौजूद थे. इस अवसर पर दोनों ही अभिपद सदस्यों ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों के हौसला को बढ़ाते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी बल देने की आग्रह किया.
उदघाटन के प्रथम दिन टीपी कॉलेज एवं पार्वती साईंस महाविद्यालय के दो छात्रों के बीच कुश्ती का महामुकाबला देखा गया. जिसमें पीएस कॉलेज को पछाड़ कर टीपी कॉलेज विजयी रहा. कार्यक्रम में डा उदय नारायण, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार, मायाशरण पाठक, कमल आदि उपस्थित थे. वहीं प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता प्रदान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें