आस्था. बाबा से सात निश्चय की सफलता की कामना की
Advertisement
सिंहेश्वर दरबार में नीतीश ने लगायी हाजिरी
आस्था. बाबा से सात निश्चय की सफलता की कामना की सीएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए न्यास समिति के अध्यक्ष, सिंहेश्वर मंदिर परिसर का निरीक्षण करते सीएम एवं सिंहेश्वर मंदिर में मौजूद सीएम व पंडितगण. मधेपुरा : सात निश्चय को लेकर पूरे बिहार के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को […]
सीएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए न्यास समिति के अध्यक्ष, सिंहेश्वर मंदिर परिसर का निरीक्षण करते सीएम एवं सिंहेश्वर मंदिर में मौजूद सीएम व पंडितगण.
मधेपुरा : सात निश्चय को लेकर पूरे बिहार के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सिंहेश्वर बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी और बाबा से सात निश्चय की सफलता की कामना की. निश्चय यात्रा के चौथे चरण में शुक्रवार को सीएम मधेपुरा पहुंचे थे. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ था कि सिंहेश्वर बाबा के प्रति अगाध आस्था रखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा आये बाबा का दर्शन न करें. यह क्रम इस बार भी नहीं टूटा. शनिवार की सुबह सिंहेश्वर बाबा मंदिर पूजा अर्चना करने गये. वहां से सहरसा के लिए प्रस्थान किये. इससे पहले सीएम के सिंहेश्वर आगमन को लेकर शुक्रवार की रात से ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी.
देर रात सिंहेश्वर मंदिर में चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी गयी. अहले सुबह सिंहेश्वर बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. सिंहेश्वर बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी. सिंहेश्वर-मधेपुरा एवं सिंहेश्वर सुपौल व पीपरा मार्ग पर चलने वाले वाहनों को दुर्गा चौक एवं बैरियर के पास ही रोक दिया गया. निर्धारित समय पर सीएम का काफिला मंदिर परिसर पहुंचा. वहां पहले से प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान आम श्रद्धालुओं के मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. मौके पर डीएम मो सोहैल, एसपी विकास कुमार,
सदर एसडीएम संजय कुमार निराला, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीडी पंडित, गम्हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, मुखिया प्रमोद कुमार मिश्र, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य मनीष सर्राफ, सरोज सिंह, मुन्ना ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, जिला जदयू अध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव सहित जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
सिंहेश्वर में सीएम का किया गया स्वागत. सिंहेश्वर मंदिर में सीएम के स्वागत की होड़ लग गयी. मंदिर आगमन पर सबसे पहले सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष समीर कुमार झा ने बुके प्रदान कर सीएम का स्वागत किया. इसके बाद जदयू के अलावे राजद एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम को बुके देकर व माला पहना कर स्वागत किया.
वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा सिंहेश्वर मंदिर. सीएम के विशेष पूजा के दौरान सिंहेश्वर मंदिर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा. सीएम नीतीश कुमार को पंडित विश्वेंद्र ठाकुर, मणीकांत ठाकुर, लाल बाबू ठाकुर, पंकज ठाकुर, बचनू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, कन्हैया ठाकुर एवं दीपक ठाकुर सहित दर्जनों विद्वान पंडितों ने विशेष पूजा अर्चना करायी.
लगते रहे नीतीश जिंदाबाद के नारे. सिंहेश्वर मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों ने सीएम नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया. उत्साहित लोग नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. 24 फरवरी से शुरू हो रहे महाशिवरात्रि मेला एवं सिंहेश्वर महोत्सव के अवसर पर सिंहेश्वर आने की बात सीएम ने जैसे कही लोगों ने नारे लगाना शुरू कर दिया.
शिवगंगा को रखें स्वच्छ. निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि श्रद्धालु शिवगंगा पोखर को स्वच्छ रखें. शिवगंगा में कूड़ा कचरा ने डाले और न ही वहां कपड़ा धोये. सीएम ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि शिवगंगा के पानी हमेशा साफ व स्वच्छ रखने की दिशा में प्रयास करें.
पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिलने से अचंभित
सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर मंदिर स्थित शिवगंगा का निरीक्षण करते हुए जब स्थानीय लोगों ने सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग की तो सीएम उधेड़बुन में फंस गये. उन्होंने तुरंत पर्यटन विभाग के एमडी से सवाल किया कि क्या जी सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है. इस पर एमडी भी गोल मटोल सवाल दे गये. जिस पर सीएम संतुष्ट नहीं दिखे. इसके बाद सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश के मानचित्र पर सिंहेश्वर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. हालांकि मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक करते हुए पर्यटन विभाग के एमडी ने स्पष्ट किया कि पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने के लिए कोई मापदंड तय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement