17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को ले कुमरसार बालू घाट पर गोलीबारी

संग्रामपुर : बालू की अवैध कमाई में वर्चस्व को लेकर शनिवार की सुबह कुमरसार नदी घाट पर गोलीबारी की गयी. पृथ्वीचक व धौरी के बीच दो गुटों द्वारा लगभग सौ राउंड गोलियां चलायी गयी. वैसे इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार […]

संग्रामपुर : बालू की अवैध कमाई में वर्चस्व को लेकर शनिवार की सुबह कुमरसार नदी घाट पर गोलीबारी की गयी. पृथ्वीचक व धौरी के बीच दो गुटों द्वारा लगभग सौ राउंड गोलियां चलायी गयी. वैसे इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ कुमरसार पहुंचे.

वर्चस्व को ले…
किंतु पुलिस के आने से पूर्व बालू माफिया फरार हो गये. एक माह के अंदर यहां गोलीबारी की यह तीसरी घटना है.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना का मुख्य कारण पृथ्वीचक होकर बालू निकासी मार्ग बंद कर दिया जाना है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पृथ्वीचक गांव के पास मार्ग को जेसीबी से काट दिया गया. इसके कारण अब इस होकर ट्रैक्टर या अन्य वाहन का परिचालन नहीं हो पा रहा है.
इससे नदी से बालू निकालने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में भेजने में समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टीएन विश्वास के निर्देश पर की गयी थी. इसके बाद इस मार्ग होकर बालू वाले ट्रैक्टर का परिचालन किये जाने को लेकर गोलीबारी हो रही है. विदित हो कि एक माह में यह गोलीबारी की तीसरी घटना है.
इससे पूर्व 9 दिसंबर को गोलीबारी हुई थी. जिसमें पृथ्वीचक के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जबकि 6 दिसंबर को भी यहां 20-25 राउंड गोलियां चलायी गयी थी. साथ ही बालू लदे वाहन के चालकों के साथ मारपीट भी की गयी थी. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें अबतक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें