13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन को ले प्रशासन सजग

जदयू ने मुख्यमंत्री के आगमन को यागदार बनाने की शुरू की तैयारी मधेपुरा : निश्चय यात्रा के पांचवें चरण में 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंच रहे है. इस यात्रा में सीएम द्वारा सात निश्चय योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा, शराब बंदी, लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून क्रियान्वयन व धान अधिप्राप्ति की […]

जदयू ने मुख्यमंत्री के आगमन को यागदार बनाने की शुरू

की तैयारी
मधेपुरा : निश्चय यात्रा के पांचवें चरण में 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंच रहे है. इस यात्रा में सीएम द्वारा सात निश्चय योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा, शराब बंदी, लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून क्रियान्वयन व धान अधिप्राप्ति की समीक्षा होगी. दस बजे से साढे बारह बजे दिन जहां सीएम निरीक्षण व स्थल भ्रमण करेंगे वहीं साढे बारह से दो बजे तक स्टेडियम में चेतना सभा को संबोधित करेंगे.
जबकि साढे चार से साढे छह बजे संध्या तक जिला मुख्यालय के सभा कक्ष में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है. इस क्रम में डीएम मो सोहैल तथा एसपी विकास कुमार ने बीएन मंडल स्टेडियम पहुंच कर चेतना सभा के लिए जारी तैयारी का जायजा लिया. वहीं चेतना सभा के दौरान आम लोगों के साथ साथ जिलों की जीविका समुह की महिलाएं एवं शराब बंदी अभियान से जुड़े लोग भाग लेंगे. मुख्यमंत्री बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत प्रगति की समीक्षा करेंगे.
उधर, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा को लेकर जदयू ने सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, पार्टी के नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों की बैठक सोमवार को परिसदन सभागार में आयोजित की गयी. जदयू जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में निश्चय यात्रा एवं चेतना सभा में जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार करने तथा स्वागत एवं सम्मान में शहर के महत्वपूर्ण स्थल पर बैनर, पोस्टर, गेट, स्लोगन सहित लिखने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में विधायक रमेश ऋषिदेव, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय कुमार वर्मा एवं विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, गुड्डी देवी, पूर्व सदस्य महिला आयोग मीरा देवी, अध्यक्ष जदयू महिला अशोक चौधरी, अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ नरेश पासवान, अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ करमलाल मेहता, अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ मो आजाद, अध्यक्ष छात्र सभागत रूपेश कुमार गुलटन, युगल किशोर पटेल, राकेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सहित सभी जनता दलयू के नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें