30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनियोजित कार्यपालक सहायक के साथ दुर्व्यवहार

मधेपुरा : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष प्रणव प्रकाश ने पत्र लिख कर विद्युत आपूर्ति में पदस्थापित कार्यालय सहायक, विद्युत आपूर्ति कार्यालय उदाकिशुनगंज से स्पष्टीकरण पूछा है कि उन्होंने उदाकिशुनगंज विद्युत विभाग में योगदान देने गये नव नियोजित कार्यपालक सहायक कैलाश कुमार चौधरी से दुर्व्यवहार क्यों किया. वहीं एक और चयनित […]

मधेपुरा : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष प्रणव प्रकाश ने पत्र लिख कर विद्युत आपूर्ति में पदस्थापित कार्यालय सहायक, विद्युत आपूर्ति कार्यालय उदाकिशुनगंज से स्पष्टीकरण पूछा है कि उन्होंने उदाकिशुनगंज विद्युत विभाग में योगदान देने गये नव नियोजित कार्यपालक सहायक कैलाश कुमार चौधरी से दुर्व्यवहार क्यों किया.

वहीं एक और चयनित कार्यपालक सहायक ने जिला अध्यक्ष को अपनी समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि जब वह जिला स्वास्थ्य समिति, कार्यालय मधेपुरा में डाक्यूमेंट जमा करने गये तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. सीएस द्वारा जरूरी कागजात जमा करने की मंजूरी मिल जाने के बाद जब वह डीएचएस कार्यालय में कागजात जमा करने गये तो वहां पहले से बैठे कार्यपालक सहायक और उसके साथी द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. कार्यपालक सहायक पद पर चयनित अभ्यर्थी विजय कुमार ने बताया इस तरह के घटना से नव चयनित कार्यपालक सहायक को मनोबल कमजोर होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें