छठ महापर्व . सूर्योपासना की तैयारी अंतिम चरण में, प्रशासन भी मुस्तैद
Advertisement
व्रती कल देंगी सूर्य को पहला अर्घ
छठ महापर्व . सूर्योपासना की तैयारी अंतिम चरण में, प्रशासन भी मुस्तैद बाजार से छठ पूजा की सामग्री लाते बच्चे व केला से पटा बाजार. लोक आस्था के छठ महापर्व की तैयारी अंतिम चरण में है. छठ व्रती कल अस्त होते सूर्य देव की आराधना कर बंधु-बांधवों के आरोग्य, धन व धान्य की परिपूर्णता का […]
बाजार से छठ पूजा की सामग्री लाते बच्चे व केला से पटा बाजार.
लोक आस्था के छठ महापर्व की तैयारी अंतिम चरण में है. छठ व्रती कल अस्त होते सूर्य देव की आराधना कर बंधु-बांधवों के आरोग्य, धन व धान्य की परिपूर्णता का वर मांगेंगी.वहीं शनिवार को छठ व्रती खरना पूजा करेंगी. पर्व को लेकर प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह मुस्तैद है.
विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए डीएम व एसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश
मधेपुरा : जिले में लोक आस्था के छठ महापर्व की तैयारी अंतिम चरण में है. छठ व्रती कल अस्त होते सूर्य देव की आराधना कर बंधु बांधवों के आरोग्य, धन, धान्य की परिपूर्णता का वर मांगेंगी. वहीं शनिवार को छठ व्रती खरना पूजा करेंगी. इस दौरान छठ व्रतियों द्वारा मिट्टी के चूल्हे और मिट्टी के बर्तन में खरना का प्रसाद तैयार कर पूजा अर्चना की जायेगी.
गेहूं को जांता में पीस कर गुड़ के साथ प्रसाद तैयार किया जा रहा है. कई जगहों पर खरना पूजा के लिए खीर बनाने की रस्म अदा की जायेगी. हर तरफ उत्साह और उमंग का माहौल है. उधर, महापर्व छठ को लेकर इस वर्ष प्रशासन भी चौकस दिख रही है. दुर्गा पूजा के दौरान बिहारीगंज में हुए हादसे से सबक लेते हुए प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं जिला पदाधिकारी मो सोहैल एवं पुलिस कप्तान विकास कुमार ने छठ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी किये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement