23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलदल व जंगल से गुजर कर छठ घाट तक जायेंगी व्रती

मधेपुरा : गंदगी, जंगल, नदियों के किनारे दलदल है. घाट पर प्रशासन की तैयारी भी धीमी गति से चल रही है. दो तिहायी घाटों पर अब भी गंदगी पसरी हुई है. जहां सफाई हुई है, वहां भी दल दल या संपर्क पथ की समस्या है. नगर परिषद अस्थायी सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण अस्त […]

मधेपुरा : गंदगी, जंगल, नदियों के किनारे दलदल है. घाट पर प्रशासन की तैयारी भी धीमी गति से चल रही है. दो तिहायी घाटों पर अब भी गंदगी पसरी हुई है. जहां सफाई हुई है, वहां भी दल दल या संपर्क पथ की समस्या है. नगर परिषद अस्थायी सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण अस्त व्यस्त है.

दल दल व गंदे रास्ते से गुजर कर अर्घ्य देना छठ व्रतियों की मजबूरी होगी. ऐसी स्थिति में डीएम के सख्त रवैये के बाद नप के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सदर एसडीएम ने छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीएम ने नगर परिषद को कई तरह के सुझाव दिये. कहा कि खतरनाक घाट पूर्व चिन्हित कर लिया गया है. और उन घाटों पर वर्जित क्षेत्र का बोर्ड भी लगाया जायेगा. घाटों की बैरिकेटिंग होगी व चार फीट पानी के बाद लाल झंडा गाड़ा जायेगा.

महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जिनमें भिरखी गुमटी छठ घाट, सुखासन छठ घाट, गुमटी पुल घाट, गौशाला घाट, बेलहा घाट एवं सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिव गंगा घाट आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मो सोहैल ने निर्देश दिया की जिस घाट पर पानी का स्तर अधिक है वहां बांस व रस्सी से घेरा बनाया जाय. वहीं सभी घाटों को धूम्रपान वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया. घाट पर बिजली की समुचित व्यवस्था व शार्ट सर्किट को रोकने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को कई निर्देश दिये . प्रत्येक घाट पर दो-दो लाइन मैन को रखने के लिए विभाग को कहा गया जो हर हमेशा बिजली की निगरानी करेगा .
सभी घाटों पर बनेगा कंट्रोल रूम. सभी घाटों पर कंट्रोल रूम बनाने के लिए नगर परिषद को कहा गया . साथ ही कंट्रोल रूम का फोन नंबर एवं स्वंय सेवको को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. व्रतियों के सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीम वोट के साथ तैनात रहेगी. इस बाबत खतरनाक घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था के लिए सदर प्रखंड के सीओ मिथिलेश कुमार को निर्देश दिये गये . वहीं जिलाधिकारी ने कहा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए घाटों पर एम्बुलेंस एवं अग्नि शमन की व्यवस्था भी रहेगी. साथ ही सभी घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए नगर परिषद को निर्देश दिया.
यातायात की व्यवस्था सही रखने एवं घाटों के आस-पास जाम की स्थिति नहीं बने इसके लिए पुलिस प्रशासन को कई निर्देश दिये . गुमटी पुल घाट पर निरीक्षण के दौरान वहां अवैध रूप से मिट्टी कटाई को रोकने के लिए कहा गया. सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिव गंगा घाट की सफाई एवं सीढियों पर लगे काई को साफ करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिया गया है.
साथ ही शिव गंगा के चारों तरफ सुंदर लाईट की व्यवस्था करने को कहा गया. वहीं सभी घाटों के निरीक्षण के बाद सभी पदाधिकारी को खास निर्देश दिया गया कि घाटों पर तीव्र आवाज वाले पटाखे की बिक्री एवं प्रयोग पर पूर्णत: रोक लगाया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें