फीता काट कर उद्घाटन करते डीएम व सीएस.
Advertisement
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू
फीता काट कर उद्घाटन करते डीएम व सीएस. गर्भवती महिलाओं व पेट की बीमारी से ग्रसित रोगियों को होगा लाभ मधेपुरा : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मधेपुरा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा बुधवार से शुरू हुई. मेडिकल कॉलेज की घोषणा हो चुकी है. विकास के तमाम हलचल के बीच शहर के लोग आज भी […]
गर्भवती महिलाओं व पेट की बीमारी से ग्रसित रोगियों को होगा लाभ
मधेपुरा : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मधेपुरा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा बुधवार से शुरू हुई. मेडिकल कॉलेज की घोषणा हो चुकी है. विकास के तमाम हलचल के बीच शहर के लोग आज भी सदर अस्पताल में जा कर आधी अधूरी सुविधा में जी रहे हैं. डीएम मो सोहैल ने लगातार पहल कर अल्ट्रासाउंड सुविधा बहाल करायी. अब सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को खास कर गर्भवती महिला या पेट की बीमारी से ग्रसित लोग इस सेवा का लाभ उठा पायेंगे.
अस्पताल परिसर में बुधवार को आइजीएमएस अल्ट्रासाउंड का शुभारंभ फीता काट कर डीएम मो सोहैल ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों के नि:शुल्क इस सेवा का लाभ उन्हें मिले. उन्होंने निर्देश दिया दिया कि सदर अस्पताल आने वाले मरीज को इलाज में हर बेहतर तकनीक व दवा उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था करें.
उन्होंने साफ कहा कि बाहर की दवा, जांच या एक्स-रे लिखने से डॉक्टर परहेज करें. सरकार लगातार स्वस्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटी है. इसका लाभ आम जनता तक पहुंचाना सबों की जिम्मेदारी है. सिविल सर्जन डा गदाधर पांडेय ने कहा कि बेहतर क्वालिटी का अल्ट्रासाउंड मशीन है. जिससे बीमारियों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त होगी और बेहतर इलाज हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की मुहीम में स्वास्थ्य विभाग जुटा है. इस मौके पर डीएस डा अखिलेश कुमार, डा विभा रानी, डा विपीन कुमार गुप्ता, डा शैलेंद्र पांडेय, प्रिया रानी, मो नौशाद, कोमल, दीपक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement