19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असली सिक्का नहीं लेने पर दर्ज होगा मुकदमा

सख्ती. भारतीय मुद्रा नहीं लेने पर सजा का है प्रावधान नकली के चक्कर में असली दस के सिक्के लेने से लोग कन्नी काट रहे है. ऐसे लोग सावधान हो जाये. चूंकि असली सिक्के नहीं लेने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है. मधेपुरा : जिले में इन दिनों नकली दस के सिक्के को लेकर तरह तरह […]

सख्ती. भारतीय मुद्रा नहीं लेने पर सजा का है प्रावधान

नकली के चक्कर में असली दस के सिक्के लेने से लोग कन्नी काट रहे है. ऐसे लोग सावधान हो जाये. चूंकि असली सिक्के नहीं लेने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है.
मधेपुरा : जिले में इन दिनों नकली दस के सिक्के को लेकर तरह तरह की अफवाह उड़ रही है. इस अफवाह में पड़ कर लोग दस का सिक्का लेने से परहेज कर रहे है. लोगों का मानना है कि बाजार में नकली दस के सिक्के चल रहे है. अगर कोई सिक्का लेने से मनाही कर रहा है तो आप स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये. थाना में भारतीय मुद्रा का बहिष्कार करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा और उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. भारतीय मुद्रा के बहिष्कार के मामले में सजा के साथ-साथ जुर्माना भी हो सकता है. इसलिए असली दस के सिक्के को लेकर कोई भ्रम न रखे.
असली व नकली दस के सिक्के में गौर से देखने पर कई फर्क नजर आयेगा. इसमें असली सिक्के में दस नीचे लिखा हुआ है तो नकली में बीच में. असली में रुपये का सिंबल स्पष्ट नजर आ रहा है तो नकली में रुपये का सिंबल है ही नहीं. इसके अलावे असली सिक्के के ऊपरी परत पर दस छोटी छोटी लकीर है, तो नकली में पंद्रह लकीरें देखी जा रही हैं.
जानकारी के अभाव में भ्रम की स्थिति
नकली के चक्कर में असली से परहेज
बाजार सहित खासकर ग्रामीण इलाकों में नकली के भ्रम में असली सिक्का लेने से लोग कन्नी काट रहे है. लेकिना ऐसा जानकारी के अभाव में हो रहा है. व्यवसायी अवधेश राज एवं विनोद कांबली निषाद ने बताया कि सिक्के की जानकारी के अभाव में नकली सिक्का भी बाजार में चल रहा है. इस तरह की खबर आने के बाद बाजार में व्यवासयी सिक्के को परखने लेगे और नकली सिक्के की डर से असली सिक्के भी लोग नहीं ले रहे है.
इस तरह की कोई शिकायत बैंक को नहीं मिली है और न ही विभागीय स्तर पर कोई स्पष्ट निर्देश बैंक को प्राप्त हुआ है. इसलिए इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि सुना जा रहा है कि बाजार में दस का सिक्का चल रहा है. लेकिन अगर कोई असली सिक्का लेने से परहेज कर रहा है तो इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करें. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
सतीश कुमार सिन्हा, प्रभारी शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें