अारोप . दुकानदार के पिता ने दिया था तीन लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में आवेदन
Advertisement
डीसीएलआर ने पान दुकानदार से की मारपीट
अारोप . दुकानदार के पिता ने दिया था तीन लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में आवेदन उदाकिशुनगंज के डीसीएलआर पर पान दुकानदार को पीटने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि भूमि जजमेंट के लिए डीसीएलआर ने तीन लाख रुपये की रिश्वत की […]
उदाकिशुनगंज के डीसीएलआर पर पान दुकानदार को पीटने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि भूमि जजमेंट के लिए डीसीएलआर ने तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसको लेकर दुकानदार के पिता ने आवेदन दिया था, इससे गुस्साये डीसीएलआर ने घटना को अंजाम दिया.
उदाकिशुनगंज : कोट परिसर उदाकिशुनगंज में बुधवार को डीसीएलआर विनय कुमार ने एक पान दुकानदार को दुकान से गाली-गलौज की. यही नहीं आरोप है कि डीसीएलआर ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की. मामले में पान दुकानदार हीरालाल साह ने उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन देकर डीसीएलआर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
थाने में दिये गये आवेदन में पान दुकानदार हीरालाल साह ने कहा है कि कोट परिसर उदाकिशुनगंज में वह अपनी पान दुकान पर काम कर रहा था. इस दौरान भूमि उपसमाहर्ता उदाकिशुनगंज विनय कुमार आये व गाली-गलौज करते हुए दुकान से खींचने लगे. उसने जब इसका विरोध किया, तो डीसीएलआर ने अभद्र गाली का प्रयोग करते हुए हीरालाल साह के पिता सत्यनारायण साह द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को खुद के विरुद्ध आवेदन देने की बात बताकर पिटायी कर दी. मामला भूमि जजमेंट को लेकर बताया गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को हीरालाल साह के पिता सत्यनारायण साह ने डीसीएलआर के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को लिखित आवेदन दिया था. आवेदन के अनुसार उदाकिशुनगंज अंचल के हरैली मौजा निवासी सत्यनारायण साह से जमीन जजमेंट में तीन लाख रुपये की मांग डीसीएलआर की जाने की बात है.
आवेदन में लिखा है कि हरैली मौजा के खाता संख्या 399 खेसरा 1451 रकवा एक एकड़ तीन डिसमिल पर न्ययालय मधेपुरा में टाइटल वाद संख्या 219/11 चल रहा है. इसके बाद भी पप्पू साह नामांतरण अपील बाद संख्या 137/13-14 किया गया है. जमीन पर मेरा आवास, तथा फलदार वृक्ष लगा हुआ है. उक्त जमीन को लेकर भूमि सुधार न्यायालय उदाकिशुनगंज के न्यायालय में टायटल सूट लगा दिया गया. सत्यनारायण साह के ऊपर तीन अपील दायर किया गया.
जो नामांतरण अपील बाद संख्या 137/13, 138/13 तथा 139/13 है. स्थल जांच के लिए जब सत्यनारायण साह डीसीएलआर से मिलने पहुंचा तो तीन लाख की राशि का मांग डीसीएलआर द्वारा की गयी. इस संबंध में एसडीओ उदाकिशुनगंज ने बताया कि सत्यनारायण साह का आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में डीसीएलआर का कहना है कि उक्त भूमि का जजमेंट पांच दिन पूर्व हो चुका है. सत्यनारायण साह के पक्ष में जजमेंट नहीं होने के कारण मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट में पाये गये हैं दोषी, फिर भी पद पर बरकरार . मधेपुरा. उदाकिशुनगंज डीसीएलआर विनय कुमार सिंह के कारनामों की फेरहिस्त बड़ी लंबी है. उनपर एक मामले में दोनों पक्ष के पक्ष में फैसला लेने से लेकर, रिश्वत लेकर, लौटाने और धमकाने तक के मामले सामने आये है. तात्कालीन एडीएम की जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ मामलों को सत्य भी पाया गया. डीएम मो सोहैल ने इनपर शोकॉज भी किया. कुछ मामलों की जांच दुबारा तीन सदस्यी कमेटी द्वारा की गयी. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद विधान सभा में भी इन मामलों में सवाल उठे. लेकिन फिर भी अपने लंबे पहुंच तथा किसी खास की कृपा से वे अपने पद पर बने हुए है. बहरहाल ताजा मामला एक बार फिर बता रहा है कि रिश्वत के लिए किस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement