पुरस्कार से वंचित प्रतिभागी नहीं हों निराश : डीएम
Advertisement
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से होता है सर्वांगीण विकास: जिलाधिकारी
पुरस्कार से वंचित प्रतिभागी नहीं हों निराश : डीएम जीत व हार उसी की होती है, जो प्रतियोगिता में शामिल होते हैं सुपौल : बिहार कला दिवस के मौके पर सोमवार को स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित हुई प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा समारोह पूर्वक मेडल व […]
जीत व हार उसी की होती है, जो प्रतियोगिता में शामिल होते हैं
सुपौल : बिहार कला दिवस के मौके पर सोमवार को स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित हुई प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा समारोह पूर्वक मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिला स्तरीय पेंटिंग, नृत्य व गायन प्रतियोगिता के समापन सत्र को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों से जहां प्रतिभागियों का सर्वांगीण विकास होता है. वहीं व्यक्ति के सोच को सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति संवेदनशील भी बनाता है.
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा काफी सराहनीय है. पुरस्कार से वंचित रहे प्रतिभागी कभी भी निराश नहीं हों. जीत व हार उसी की होती है जो प्रतियोगिता में शामिल होते हैं. डीएम श्री यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से प्रतिभागियों को कुछ ना कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है
और यही प्रतिभा आगे चल कर प्रतिभागियों को शिखर तक पहुंचाता है. समारोह का संचालन राजीव कुमार झा ने किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अमरेश कुमार झा, एसडीओ एन जी सिद्दीकी, डीईओ मो हारुण, डीपीओ सर्व शिक्षा गिरीश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी शिवदयाल प्रसाद, राधवेंद्र प्रताप सिंह, संभाग प्रभारी मिथिलेश कुमार सहित कार्यालय कर्मी उमेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चे हुए पुरस्कृत
कक्षा नौ से ऊपर के प्रतिभागियों के बीच हुई पेंटिग्स प्रतियोगिता में ब वि बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा आनंद सेतु ने प्रथम, ललित नारायण उच्च विद्यालय बसंतपुर के छात्र नीरज कुमार ने द्वितीय तथा इग्नू में अध्ययनरत छात्रा प्रिया प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा सात व आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच करायी गयी पेंटिंग्स प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बसविट्टी के छात्र ऋषभ कुमार ने प्रथम, बवुजन आदर्श मध्य विद्यालय की छात्रा सुचिता कुमारी ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय खरैल पुनर्वास की वैशाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शात्रीय गायन विधा में एसएनएस महिला महाविद्यालय की छात्रा बिंदू कुमारी ने प्रथम, ब वि बालिका की छात्रा आनंद सेतू ने द्वितीय तथा एनएनएस महिला कॉलेज की छात्रा जुही कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
एकल लोक गीत प्रतियोगिता में ब वि बालिका की आनंद सेतु ने प्रथम, उच्च विद्यालय किशनपुर की छात्रा ने द्वितीय तथा सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रिंसी कुमारी तृतीय स्थान पाने में सफल रही. जबकि समूह लोक गीत प्रतियोगिता में बवि बालिका के किरण कुमारी व उनके साथियों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. उक्त विधा में सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रिंसी व उनके साथी ने द्वितीय तथा उच्च विद्यालय किसनपुर की ज्योति कुमारी व साथियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
समूह नृत्य प्रतियोगिता में ब वि बालिका की छात्रा किरण सिंह व उनकी टीम ने प्रथम, प्लस टू वि्द्यालय किसनपुर की ज्योति व उनकी टीम ने द्वितीय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छातापुर की काजल व उनके साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. उक्त सभी कलाकारों को जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement