13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार अपराधी के साथ थानाध्यक्ष. गंदगी के खिलाफ एकजुट हुए लोग

सड़क किनारे जुआ का भी होता है खेल, मोहल्लेवासी हैं परेशान अधिकारियों से तत्काल इस दिशा में की पहल करने की मांग सिंहेश्वर (मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर चार के ग्रामीणों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि गौरीपुर वार्ड नंबर चार […]

सड़क किनारे जुआ का भी होता है खेल, मोहल्लेवासी हैं परेशान

अधिकारियों से तत्काल इस दिशा में की पहल करने की मांग
सिंहेश्वर (मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर चार के ग्रामीणों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि गौरीपुर वार्ड नंबर चार की जनता गंदगी एवं सड़क पर सूअर पालन से त्रस्त हैं.
यहां सड़क पर गंदगी का अंबार और जुआ खेला जाता है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी जिलाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी. सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य शारदानंद सरस्वती ने 16 जून 2016 को जिलाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि विद्यालय वार्ड नंबर चार में स्थित है एवं आने-जाने का रास्ते में जगह – जगह कुछ लोगों ने घर बना लिया है. आने जाने के रास्ते पर ही बैठ कर सभी घरेलू कार्य करते रहते है.
बच्चों को विद्यालय लाने व घर पहुंचाने के लिये वाहन का प्रयोग किया जाता है. हमेशा वाहन से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. जिसकी जन शिकायत परची का क्रमांक 2310 है. वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2012 में अंचलाधिकारी को आवेदन देकर शारदानंद सरस्वती ने ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिसके कारण अब स्थानीय ग्रामीण एकजुट होकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. इस मौके पर मो शाबिर वार्ड सदस्य, शंकर अग्रवाल, मो जमील, राजेंद्र स्वर्णकार, मो मन्नान, समसेर, साहिल हारूण, शारदानंद सरस्वती, मो मुबारक, मो आलम, शमीम, मो औरंगजेब, सदरूल मस्तान, नसीम एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें