कड़ी सुरक्षा व दंडाधिकारी की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
Advertisement
नम आंखों से दी माता को विदाई
कड़ी सुरक्षा व दंडाधिकारी की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज प्रखंड में विजयादशमी का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मुरलीगंज प्रखंड में रामपुर, दिग्घी, परवा नवटोल, कोल्हायपट्टी सभी जगह शाम छह बजे ही मूर्ति […]
मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज प्रखंड में विजयादशमी का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मुरलीगंज प्रखंड में रामपुर, दिग्घी, परवा नवटोल, कोल्हायपट्टी सभी जगह शाम छह बजे ही मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच एवं दंडाधिकारी की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मां को सभी नम आंखों से विदाई दी गयी. मुरलीगंज दुर्गा स्थान में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम नौ बजे से तैयार किया गया.
जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार की उपस्थिति में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं के बीच मूर्ति विसर्जन का कार्य प्रारंभ किया गया और एस एच 91 के किनारे बड़े तालाब में मूर्ति विसर्जन किया गया.
विसर्जन जुलूस में शामिल लोग.
मूर्ति िवसर्जन में शामिल थे सैकड़ों लोग
एनएच 91 के किनारे बड़े तालाब में मूर्ति विसर्जन की परंपरा एक सौ वर्षों से चली आ रही है. मूर्ति विसर्जन सिर्फ वहीं होती है जहां सदियों से चली आ रही है. इसके पीछे शायद पुरानी कोई मान्यता है. इस मौके पर सार्वजनिक दुर्गा स्थान मुरलीगंज के सचिव निशिकांत दास, प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, जय कुमार भगत, प्रभात कुमार, रामजी शाह, निखिल चंद यादव, सुरेंद्र यादव, बनी शनिकलश उर्फ हाजी लोगों ने भाग लिया मूर्ति विसर्जन काफी शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. विसर्जन में सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement