मधेपुरा : लगातार जल जमाव का दंश झेल रहे शहरवासी पिछले दिनों धूप होने से प्रसन्न थे. पानी सुखना शुरू हो गया था. इस बीच शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक एक बार फिर से तेज बारिश हुई. मुहल्लों में पानी भर गया. पूजा पंडाल भी इसके चपेट में आ गये. शनिवार शाम में भी फिर से बारिश शुरू हो गयी थी. इससे मां दुर्गा का दर्शन करने निकले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच शनिवार को डीएम मो सोहैल भी शहर भ्रमण के लिए निकले और नप के कार्यपालक पदाधिकारी को अविलंब मोटर लगाकर पानी निकासी करने का फरमान सुनाया. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि त्योहारों के इस मौसम में आम लोगों को दिक्कत न हो.
Advertisement
मोटर लगा कर निकालें मुहल्ले में जमा पानी: डीएम
मधेपुरा : लगातार जल जमाव का दंश झेल रहे शहरवासी पिछले दिनों धूप होने से प्रसन्न थे. पानी सुखना शुरू हो गया था. इस बीच शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक एक बार फिर से तेज बारिश हुई. मुहल्लों में पानी भर गया. पूजा पंडाल भी इसके चपेट में आ गये. शनिवार शाम […]
नाला से पानी का निकास नहीं: नगर परिषद के नाला से पानी नहीं निकलने के कारण एक बार फिर से कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया. पूर्णिया गोला चौक, जगजीवन पथ समेत कई वार्ड जलजमाव से प्रभावित है. वहीं स्टेशन चौक समेत कई इलाके में भी नाले का पानी मुहल्लों में घुसने लगा. जिलाधिकारी मो सोहैल ने एसडीएम सदर संजय कुमार निराला, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, प्रभारी पदाधिकारी आपदा मुकेश कुमार,
सीओ मिथिलेश कुमार के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने नप के इओ को फटकार लगायी और कहा कि अभी तक नालों का निकास क्यों नहीं बनाया गया. जबकि पिछली बार कई जगह तोड़ कर निकास बनाने का निर्देश दिया था. उन्होंने पानी के निकासी के लिए तत्काल और भी पंपसेट लगाने का निर्देश दिया. वहीं कई स्थानों पर पुलिया बनाने का भी आदेश दिया. इओ ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सुबह से ही घरों में पाइप डाल कर टैंकरों में भरकर बाहर फेंका जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आगे दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को देखकर जल जमाव से शहर को मुक्त किया जाय. उन्होंने ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव करने एवं फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराने का भी आदेश दिया. ताकि मच्छरों से निजात मिले और जल जनित रोग फैलने की आशंका पर विराम लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement