सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जोरगामा बनाम जोगबनी संपन्न
Advertisement
फुटबॉल टूर्नामेंट में जोरगामा विजयी
सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जोरगामा बनाम जोगबनी संपन्न मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत सिगिंयान गांव में जारी सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जोरगामा बनाम जोगबनी के बीच खेला गया. टूर्नामेंट जोरगामा की टीम एक गोल कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. गौरतलब है कि करीब 60 वर्षों से जय बजरंगबली स्पोट क्लब […]
मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत सिगिंयान गांव में जारी सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जोरगामा बनाम जोगबनी के बीच खेला गया. टूर्नामेंट जोरगामा की टीम एक गोल कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. गौरतलब है कि करीब 60 वर्षों से जय बजरंगबली स्पोट क्लब सिगिंयान के द्वारा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. सिगिंयान सहित दर्जनों गांव के लोगों में फुटबॉल खेल के प्रति काफी उत्साह देखा गया. जोगबनी और जोरगामा के खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी मेहनत करते नजर आये. लेकिन जोरगामा के खिलाड़ियों ने अपनी सपलता दिखाते हुए एक गोल किया. इस प्रकार जोरगामा विजयी हुए. निर्णायक राजकुमार यादव, लाइन्स मैन अमरेश कुमार गुड्डु औैर सोनेलाल हेंब्रम व उद्घोषक के रूप में मुकेश कुमार, बाबुल कुमार और ललटु कुमार थे.
जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने विजेता टीम जोरगाम को कप प्रदान किया. उपविजेता टीम जोगबनी को प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह और वार्ड पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच सुनिल हेंब्रम और मैन ऑफ द सीरिज जीतन सोरेन बने. इस दौरान जिप अध्यक्षा ने सिगिंयान में स्टेडियम बनवाने की बात कही. उन्होंने सुदुर गांव में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन को सराहनीय बताया. वहीं जिप अध्यक्षा के बातों से लोगों काफी खुशी देखी गयी.
मौके पर शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू, पूर्व मुखिया विवेकानंद यादव, पैक्स अध्यक्ष आशीष कुमार, राजीव राजा, बबलु दास, सिकेंद्र यादव, अरुण यादव, संतोष यादव, योगेंद्र यादव, आलोक कुमर, नीतीश कुमार, बिट्टु कुमार, सुमित कुमार, पप्पू आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement