मधेपुरा : मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर से एक पंचायत सचिव ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 50 हजार की राशि समेत बेग में रखे पासबुक, चेकबुक व एटीएम कार्ड चोरी कर लेने का अरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन दिया है. इस बाबत मठाही पंचायत के पंचायत सचिव उमेश प्रसाद यादव ने बताया कि पीएनबी से योजना मद से दो लाख की राशि की निकासी की थी.
Advertisement
मोटरसाइकिल की डिक्की से उड़ाये 50 हजार रुपये
मधेपुरा : मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर से एक पंचायत सचिव ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 50 हजार की राशि समेत बेग में रखे पासबुक, चेकबुक व एटीएम कार्ड चोरी कर लेने का अरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन दिया है. इस बाबत मठाही पंचायत के पंचायत सचिव उमेश प्रसाद यादव ने बताया कि […]
जिसमें से एक लाख रूपये उन्होंने अपने जेब में रखा तथा 50 हजार पंचायत के मुखिया परमानंद यादव को हस्तगत किया. बाकी 50 हजार डिक्की में रखकर प्रखंड कार्यालय आवश्यक कार्य से गये. वहां से बाहर लौटने के बाद जब बाइक के समीप पहुंचे तो पाया कि डिक्की खुली हुई है तथा रूपये एवं कागजात वाला बैग गायब है. इसके बाद उन्होंने प्रखंड के वरीय अधिकारी समेत सबों को घटना की सूचना दी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
इस मामले में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि डिक्की से रूपया गायब होने संबंधी आवेदन दिया गया है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा बार – बार सलाह दी गयी है कि रुपये को डिक्की में असुरक्षित न छोड़ें तथा बड़ी निकासी करने में पुलिस की सहायता लें. लेकिन लोग अक्सर लापरवाह हो जाते है. इस घटना में भी लापरवाही दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement