वाटरप्रूफ पंडाल लगा कर दिया गया है इंडोर स्टेडियम का स्वरूप, फ्लड लाइट में होगी कबड्डी
Advertisement
पहली बार मैट पर होगी राज्यस्तरीय कबड्डी
वाटरप्रूफ पंडाल लगा कर दिया गया है इंडोर स्टेडियम का स्वरूप, फ्लड लाइट में होगी कबड्डी मधेपुरा : राज्य में पहली बार मैट पर मधेपुरा में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मधेपुरा में होने वाली यह प्रतियोगिता हर लिहाज से ऐतिहासिक होगी. युवा व कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित […]
मधेपुरा : राज्य में पहली बार मैट पर मधेपुरा में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मधेपुरा में होने वाली यह प्रतियोगिता हर लिहाज से ऐतिहासिक होगी. युवा व कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस राज्यस्तरीय विद्यालय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों की टीम भाग लेगी. 22 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में शाम तीन बजे से इस प्रतियोगिता का भव्य आगाज किया जायेगा.
मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डीएम मो सोहैल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं एसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल तथा आवासन स्थल की सुरक्षा की पूरी तैयारी की गयी है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. 22 सितंबर को प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे.
महादलित टोलों से भी पहुंचेंगे लोग: इस भव्य राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को देखने शहर के लोग तो पहुंचेंगे ही, महादलित टोलों से भी बड़ी संख्या में लोगों को यहां तक लाने की जिम्मेदारी कल्याण विभाग को दी गयी है.
मार्च पास्ट करेंगे खिलाड़ी
उद्घाटन के दिन सभी 38 जिलों के खिलाड़ियों को प्रमंडल के अनुसार 9 दलों में विभक्त कर दिया जायेगा. सभी प्रमंडलीय दल बैंड के साथ पूरे शहर में मार्च पास्ट करते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement