मधेपुरा : विगत आठ सितंबर को प्रकाशित खबर बारिश व नदी ने लोगों को घरों में किया कैद एवं 14 सितंबर को प्रकाशित कमर भर पानी से गुजरने की मजबूरी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को डीएम मो सोहैल अधिकारियों के साथ गायत्री मुहल्ला पहुंचे. उन्होंने सीओ मिथिलेश कुमार को अविलंब पीड़ित परिवारों को छह हजार रुपया राहत राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिन परिवारों का खाता खुला हुआ है उन्हें फौरन चेक उपलबध करा दिया जाय. साथ ही ऐसे परिवार जिनका बैंक में खाता नहीं है
उनका खाता खुलवाया जाय. गौरतलब है कि वार्ड नंबर 14 के गायत्री मुहल्ला में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग एक हफ्ते से पानी घर में घुसा है. पानी से होकर गुजर रहे सहदेव मंडल, गणेश राय, सज्ञान देवी, सुशीला देवी, रेखा देवी, जागेश्वर मंडल, ललन कुमार, मिथुन कुमार, नितेश राय, जीवन राय, रीना देवी, सुदामा देवी, विनोद चौरसिया समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढने से पानी का लेवल भी बढ गया है. लोगों ने डीएम से कहा कि हमलोगों को जमीन खाली करने का नोटिश दिया गया है. हम सभी वर्षों से यहां बसे हुए है. इस मामले में डीएम ने कहा कि उनलोगों को अन्यत्र बसाया जायेगा. इस सड़क का निर्माण जरूरी है. पुल बन चुका है. डीएम के साथ प्रभारी पदाधिकारी आपदा मुकेश कुमार, सीओ मिथिलेश कुमार, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव मौजूद थे.