ग्वालपाड़ा : प्रखंड अंतर्गत रेशना पंचायत के बीसनपुर अरार बार्ड नंबर चार निवासी गांगों शर्मा देवघर पूजा करना महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य दीपक रंजक ने बताया कि गांगों कांवर लेकर देवघर पूजा करने गया था. रविवार को गंगा जल चढाने के दौरान भीड़ में दब कर गिर गया.
इस दौरान श्रद्धालुओं के अधिक रहने के कारण वह नीचे गिर गया और श्रद्धालुओं के बीच दब कर उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरार विषणपुर वार्ड नंबर आठ निवासी है. सोमवार को गांगों शर्मा का शव उनके घर पहुंचा. शव को देखकर परिवार में मातम छा गया. वहीं परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है.