17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह की सूचना पुलिस को शीघ्र दें

शांति समिति की बैठक करते पुलिस पदाधिकारी. त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक मधेपुरा : सदर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने बकरीद में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विचार व्यक्त किया. शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर थानाध्यक्ष […]

शांति समिति की बैठक करते पुलिस पदाधिकारी.

त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक
मधेपुरा : सदर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने बकरीद में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विचार व्यक्त किया. शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि त्यौहार अमन एवं खुशी का प्रतीक है. अराजक तत्व कभी कभी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करते है. लोग इन अफवाहों से बचें. इस दौरान उन्होंने बकरीद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
शांति समिति की बैठक में उपस्थित समाज सेवी शौकत अली ने त्यौहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आह्वान किया. उन्होंने छोटी अफवाहों पर ध्यान देने तथा किसी तरह की घटना होने पर पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. एसआई राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती. समाज के लोग सजग रहेंगे, पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे तो असमाजिक तत्वों की दाल नहीं गलेगी. अफवाहों पर ध्यान देकर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं. घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें. मौके पर मो इसरार, मो कमरू जमा, कन्हैया कुमार, रजीउर्ररहमान, नथुनी प्रसाद स्वर्णकार, रमेश कुमार, जयकुमार, आभाष आनंद, नजमूल हौदा, अखिलेश कुमार, आनंद कुमार प्राण सुकखा, संजय कुमार, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें