ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रभात कुमार बिना सूचना के थे गायब.
Advertisement
सीएचसी सिकंदरा की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रभात कुमार बिना सूचना के थे गायब. सिकंदरा : जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने सोमवार को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर रोगियों से अस्पताल द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम मे ड्यूटी […]
सिकंदरा : जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने सोमवार को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर रोगियों से अस्पताल द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम मे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रभात कुमार बिना सूचना के गायब मिले. इसको लेकर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजयेंद्र कुमार को फटकार लगायी.
साथ ही भंडार कक्ष बंद पाये जाने एवं कई कर्मियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल की व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम मे रोस्टर एवं अन्य संचिका उपलब्ध नहीं कराये जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए जल्द चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का नया रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अनुज सिंह, पोहे पंचायत के मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, कुमार पंचायत के मुखिया संजीव रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement