23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमित भूमि को खाली कराया

उदाकिशुनगंज मधेपुरा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार में हो रही जाम की समस्या को देखते हुए कोट के आदेशानुसार अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का कार्य शनिवार को शुरू हो गया. शनिवार को थाना चौक से सरयुग चौक तक सेकड़ों कच्चे छत को अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज उत्पल हिमवान द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में जेबीसी […]

उदाकिशुनगंज मधेपुरा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार में हो रही जाम की समस्या को देखते हुए कोट के आदेशानुसार अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का कार्य शनिवार को शुरू हो गया. शनिवार को थाना चौक से सरयुग चौक तक सेकड़ों कच्चे छत को अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज उत्पल हिमवान द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में जेबीसी से तोरकर खाली कराया गया. हालांकि पक्के भवन सरकारी जमीन में रहने के बावजूद उसे नहीं तोड़ा गया. उपस्थित लोगों का कहना था कि बाजार की लगभग पक्के भवन की छत आगे की तरफ निकली हुयी है.

जिससे छत का पानी पाइप के माध्यम से सड़क पर बहाया जा रहा है. अतिक्रमण खाली कराने के दौरान मुख्यालय के सड़क किनारे सरकारी जमीन में मकुन पंडा द्वारा बनाए गए हौद को भी तोड़ा गया. इस हौद के टूटने से पानी की जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को सुकून मिला है. हालाकिं हौद के टूटने की बात पर मकुन पंडा के परिवार की सदस्य एवं स्थानीय लोगों में प्रशासन के मौजूदगी में नोकझोक तक हो गया.

स्थानीय लोगों का कहना था कि हौद के कारण हमलोगों के दुकान के आगे वारिस का पानी जम जाता है. जबकि मकुन पंडा का कहना था मेरे घर का पानी बहाने का एक मात्र जगह यह हौद है. हौद के टूटने से मेरे घर का सारा पानी सड़क पर हीं बहेगा. बढ़ती बिवाद को देखते हुए सीओ के आदेश पर हौद को तोरकर बिवाद खत्म कराया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष केबी सिंह, उपप्रमुख मुनेश्वर राय समेत पुलिस प्रशासन मौजूद थे.

मुख्यालय में हो रही जाम की समस्या से मिली निजात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें