पुरैनी : थाना अंतर्गत गणेषपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक औरलाहा मुसहरी में गुरुवार की रात्रि में उक्त वार्ड निवासी सूरेश ऋषिदेव के घर में ढिबरी की वजह से आग लगने से घर में सो रहे परिवार के तीन महिला सदस्य झुलस गये. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार जलती ढिबरी गिरने से घर में आग लग गयी. ग्रामीणों को जानकारी मिलने के पश्चात जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग लगे घर में फंसे उसकी 28 वर्षीय पुत्रवधु सोनी देवी, छह वर्षीय पोत्री मधु कुमारी एवं 15 वर्षीय पुत्री कबिया कुमारी आग की चपेट में आने से झुलस गयी तथा घर में रखे सभी सामान जल गये. घायलों को ग्रामीणों द्वारा देर रात्रि में ही पुरैनी पीएचसी लाया गया.
जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया बाद में उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, जीप प्रतिनिधि मनोज यादव आदि द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत 4700 रूपये की तत्काल आंशिक सहायता प्रदान की गयी.