25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू में बजा छात्र संघ चुनाव का बिगुल

बीएनएमयू में बजा छात्र संघ चुनाव का बिगुल प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया है. विवि प्रशासन भी चुनाव से संबंधित तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गया है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि से अधिसूचना जारी कर दिया गया है. जिसमें नियम परिनियम के तहत चुनाव […]

बीएनएमयू में बजा छात्र संघ चुनाव का बिगुल प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया है. विवि प्रशासन भी चुनाव से संबंधित तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गया है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि से अधिसूचना जारी कर दिया गया है. जिसमें नियम परिनियम के तहत चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिकुलपति को अधिकृत किया गया है. वहीं नवबंर व दिसंबर माह में चुनाव होना तय है. कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विवि छात्र संघ के चुनाव से संबंधित लिंगदोह समिति द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर विवि छात्र संघ का चुनाव माह नवंबर-दिसंबर 2016 में संपन्न होना तय हुआ है. इसके लिए प्रति कुलपति को पूर्णरूपेण अधिकृत किया गया है कि वे अपने स्तर से एक चुनाव संचालन समिति का गठन करेंगे. समिति के निर्णय के उपरांत चुनाव से संबंधित सारी प्रक्रिया के तहत चुनाव ससमय संपन्न करायेंगे. विवि प्रशासन ने चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना सभी छात्र संगठन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. हालांकि छात्र संगठनों को पत्र वास्तविक पता नहीं रहने के कारण विवि से अब तक जारी नहीं किया गया है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार छात्र संगठनों को पत्र विवि मुख्यालय में हस्तगत कराया जायेगा.————————————————-आज कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे अस्थायी कर्मचारी प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि मुख्यालय के अस्थायी कर्मचारी शुक्रवार को कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. इस संबंध में अस्थायी कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी संघ की 31 अगस्त को संपन्न बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में अस्थायी कर्मचारी 02 सितंबर को सांकेतिक व कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे.—————————————-राष्ट्रव्यापी हड़ताल को शिक्षक संघ ने दिया समर्थन प्रतिनिधि.मधेपुरा.ट्रेड युनियन द्वारा 02 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को विवि शिक्षक संघ ने नैतिक समर्थन दिया है. इस संबंध में विवि शिक्षक संघ के महासचिव डा अशोक कुमार ने बताया कि एआई फुक्टो की साहित्य सदन नयी दिल्ली में छह अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. महासचिव ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में 05 अक्टूबर 2016 को देश के सभी विवि के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और विवि मुख्यालय में धरना कार्यक्रम आयोजित करेंगे. —————————–शिक्षक के निधन पर शोक प्रतिनिधि.जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेजिएट विद्यालय के शिक्षक श्रद्धानंद झा के आकस्मिक निधन पर अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ ललन प्रसाद अद्री, शिक्षक विजय कुमार, डाॅ अरूण कुमार ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को धौर्य दे. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक के मार्गदर्शन का अभाव शिक्षकों के साथ-साथ हमेशा खलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें