23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंधमारी कर लाखों रूपया का जेवरात सहित अन्य समान उड़ाये

शंकरपुर, मधेपुरा : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधैली के वार्ड चार खाप टोला, और पेट्रोल पंप मौजमा के समीप,और वार्ड नंबर – 08 सिंहेश्वर शंकरपुर मुख्य मार्ग में हिरोलवा में सेंधमारी कर चोरों ने गुरुवार की रात्रि लाखों के जेवरात सहित अन्य समान चोरी कर ली. खाप निवासी जय नारायण यादव ने बताया […]

शंकरपुर, मधेपुरा : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधैली के वार्ड चार खाप टोला, और पेट्रोल पंप मौजमा के समीप,और वार्ड नंबर – 08 सिंहेश्वर शंकरपुर मुख्य मार्ग में हिरोलवा में सेंधमारी कर चोरों ने गुरुवार की रात्रि लाखों के जेवरात सहित अन्य समान चोरी कर ली. खाप निवासी जय नारायण यादव ने बताया कि गुरुवार की रात्रि मेरे आवासीय घर में सीन काटकर दो बक्सा सहित अन्य समान निकाल लिया गया और घर के पिछुआरे बांस बिट्टी के समीप दोनों बक्सा को तोड़ कर बक्सा में रखे कपड़ा, जेवरात, बैंक पासबुक, और आवश्यक कागजात की चोरी कर ली गई.

वहीं हिरोलवा निवासी महेंद्र यादव ने बताया कि उनके किराना दुकान में सीन काटकर करूआ तेल, साबुन, सुपारी, सहित करीब चालीस हजार का समान ले लिया. मौजमा पेट्रोल पंप के समीप कारी यादव ने बताया कि उनके घर से अनाज, कपड़ा, जेवरात और कई आवश्यक सामान चुरा लिया. इस बावत पीड़ित ने बताया कि शंकरपुर थाना को घटना की सूचना अहले सुबह ही दिया गया है, लेकिन सूचना के कई घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लोगों ने बताया कि चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगो में खौफ है.

मालूम हो कि दो दिन पहले भी शंकरपुर मुख्य बाजार स्थित कपड़ा दुकान व अन्य कई दुकानों में भी चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर समान चोरी कर लिया था. जिसमें पीड़ित के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया था. लगातार हो रही चोरी की घटना से जहां इस क्षेत्र के लोगों को समान की सुरक्षा हेतु रतजगा करनी पड़ती है. वहीं शंकरपुर पुलिस के द्वारा किसी भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं किये जाने से पीड़ितों का समान बरामद नहीं हो पाता है. वहीं पुलिस के सुस्त रवैया के कारण चोरों का हौसला लगातार बढ़ रहा है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने के उपरांत जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें