17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर बनेगा नगर पंचायत, तभी सुधरेंगे हालात

बिहार का सबसे बड़ा शिव मंदिर होने के बावजूद सिंहेश्वर स्थान का नहीं हो रहा विकास न प्रशासन के पास और न ही न्यास समिति के पास ही है सिंहेश्वर स्थान के समुचित विकास का कोई मास्टर प्लान सिंहेश्वर, मधेपुरा : ले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर की दुर्दशा देख लोगों का मन कचोटता तो है […]

बिहार का सबसे बड़ा शिव मंदिर होने के बावजूद सिंहेश्वर स्थान का नहीं हो रहा विकास

न प्रशासन के पास और न ही न्यास समिति के पास ही है सिंहेश्वर स्थान के समुचित विकास का कोई मास्टर प्लान
सिंहेश्वर, मधेपुरा : ले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर की दुर्दशा देख लोगों का मन कचोटता तो है लेकिन वे मूक दर्शक बने हैं. पूरे बिहार में सबसे बड़ा शिव मंदिर होने के बावजूद इस नगरी का विकास नहीं होना यहां की जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासन की कमजोर इच्छाशक्ति, संकीर्ण दृष्टि फलक और उदासीनता को दर्शाता है़ इस पवित्र नगरी की दुर्दशा के लिए ये तीनो ही जिम्मेदार हैं.
जाम से हलकान सिंहेश्वर : सिंहेश्वर में प्रवेश करना ही सबसे बडी चुनौती है़ एक बार जाम लग जाये तो दो से पांच घंटे तक इससे जूझना पड़ता है़ जाम में फंसी गाड़ियों पर सवार लोग इस रास्ते से गुजरने के लिए खुद को कोसते हैं. अगर श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आये हैं तो यही सोच कर संतोष कर लेते हैं कि बाबा तक पहुंचने में मुश्किलें तो आती ही है़ बड़े अधिकारी अगर इस जाम में फंसे तो लोग कहते हैं कि भाई इसे कहते हैं बाबा का दरबार, जहां अधिकारी और आम आदमी में फर्क नहीं.
हर तरफ गंदगी : एनएच 106 में स्थित सिंहेश्वर में चाहे उत्तर से आयें या दक्षिण से अगर गंदगी और जर्जर सड़क मिले तो समझ जायें कि सिंहेश्वर आ गया है़ हल्की बारिश हो गयी तो पैदल चलना हिमालय चढ़ने जैसा है़ जबकि यहां श्रद्धालु खाली पैर पैदल चल कर बाबा को प्रसन्न करना चाहते हैं. दंडवत प्रणाम करने की मन्नत मांगने से पहले अब तो श्रद्धालु सोचने लगे हैं. फिर भी आस्था तो आस्था है़ कीचड़ से गुजर कर भी श्रद्धालु बाबा तक पहुंच जाते हैं.
नगर पंचायत बने बगैर नहीं बनेगी बात : बाबा की पवित्र नगरी सिंहेश्वर को वास्तव में पवित्र और सुदंर बनाने के लिए सिंहेश्वर के लोग अब एकजुट होने लगे हैं. हर तरफ से सिंहेश्वर को नगर पंचायत बनाने की आवाज उठने लगी है. इसके बारे में स्थानीय विजेंद्र नारायण सिंह कहते हैं कि इस जगह को सुंदर और व्यवस्थित बनाना अब तभी संभव हो पायेगा जब सिंहेश्वर को नगर पंचायत बना दिया जाये. इसके लिये प्रशासन से लेकर सरकार और आम आदमी तक का प्रमुख कर्तव्य होना चाहिए़ लेकिन आम आदमी केवल सहयोग कर सकता है़ कदम तो प्रशासन को ही उठाना होगा़
बनेगा ‘सिंहेश्वर नगर पंचायत बनाओ संघर्ष समिति’ : सिंहेश्वर को नगर पंचायत बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय युवाओं ने ‘सिंहेश्वर नगर पंचायत बनाओ संघर्ष समिति’ का गठन करने का निर्णय लिया है. युवाओं ने बताया कि सिंहेंश्वर के विकास के लिये अब संघर्ष ही एक रास्ता है. इसके लिये युवाओं का एक दल गठित किया जायेगा.
अतिक्रमण है लाइलाज
मुख्य सड़क एनएच 106 के दोनो ओर दुकान और मकान बेतरतीब बने हैं. कुछ तो सडक की जमीन को अपनी ही संपत्ति मान बैठे हैं. दुकान का सामान सड़क तक पसरा रहता है़ अब ग्राहकों को अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ती है़ ऐसे में सड़क की चौड़ाई घट कर कुछ ही फीट रह गयी है़
गाड़ियों के गुजरने में परेशानी होती है और जाम का प्रमुख कारण यह भी बन जाता है़ सब्जी और फुटकर बाजार बढ़ गये हैं. सड़क के दोनों ओर लगे बाजार अव्यवस्थित तरीके से विकसित हैं और हर कोई सड़क पर ही कचरा फेंकना अपना अधिकार समझते हैं. इसकी सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है़
अगर आप हैं इसके पक्ष में, तो करें मैसेज और मेल
अगर आप प्रभात खबर के इस अभियान के पक्ष में हैं तो अपनी बात रखने के लिये हमें मैसेज और मेल कर सकते हैं. प्रभात खबर आपकी आवाज बनेगा. हमारा व्हाट्स एप नंबर है –
मेल करने के लिये इ-मेल आइ डी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें