23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में प्रतिनिधि दिखे उत्साहित

प्रखंड में चल रहा पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण मुरलीगंज : प्रखंड में चले रहे पंचायत प्रतिनिधियों प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्य प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पधाधिकारी अनुरंजन कुमार व अंचलाधिकारी ने कहा पंचायत का मुखिया पंचायत का प्रमुख व्यक्ति होता […]

प्रखंड में चल रहा पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण

मुरलीगंज : प्रखंड में चले रहे पंचायत प्रतिनिधियों प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्य प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पधाधिकारी अनुरंजन कुमार व अंचलाधिकारी ने कहा पंचायत का मुखिया पंचायत का प्रमुख व्यक्ति होता है. पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान के साथ – साथ विकास को नई दिशा प्रदान करना भी उनकी जिम्मेदारी है.
बीडीओ ने नवनिर्वाचित मुखिया और पसस से आम जनता कि समस्या का समाधान करने को कहा और पंचायत मे चल रहें विकास कार्य पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंचायत के मुखिया व सदस्य संयुक्त रूप से भाग लिया. यह प्रशिक्षण दो भागों में चल रहा था.
पहला भाग में रजनी, कोल्हायपट्टी डुमरिया व बेलो कला तथा दूसरे भाग में गंगापुर, रघुनाथपुर के साथ पोखराम परमानंदपुर के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने का कार्य संपादित किया जा रहा था. जिसमें प्रथम भाग के प्रशिक्षण का संचालन विष्णुदेव ठाकुर एवं अरविंद प्रसाद राय कर रहें थे. वहीं दूसरे भाग का आनंद कुमार, अशोक कुमार के साथ कंचन कुमार शर्मा कर रहें थे. मौके पर पंचायत के सभी मुखिया व वार्ड सदस्य मौजूद थे. वहां प्रशिक्षण मे भाग लेने आये सभी प्रतिनिधि के लिए भोजन और आने जाने के सरकारी दर पर भत्ते की भी व्यवस्था है.
गम्हरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में पारदर्शिता और जिम्मेवारी को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित किसान भवन के सभागार में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में भागीदारी पारदर्शिता और जिम्मेवारी के साथ विकास और सशक्तिकरण को लेकर सरकार के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है. इस दौरान दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षणार्थी एवं अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें