23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना पर बैठे कॉलेज के शिक्षक

संत अवध कीतिनारायण डिग्री महा विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने सेवा सामंजन अनुदान तथा वेतन भुगतान की मांग की मधेपुरा : संत अवध कीर्तिनारायण डिग्री महा विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी अपने सेवा सामंजन अनुदान तथा वेतन भुगतान की लड़ाई दृढ़ता से लड़ेंगे और महाविद्यालय को चारागाह बना रहे लोगों को हटा […]

संत अवध कीतिनारायण डिग्री महा विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने सेवा सामंजन अनुदान तथा वेतन भुगतान की

मांग की
मधेपुरा : संत अवध कीर्तिनारायण डिग्री महा विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी अपने सेवा सामंजन अनुदान तथा वेतन भुगतान की लड़ाई दृढ़ता से लड़ेंगे और महाविद्यालय को चारागाह बना रहे लोगों को हटा कर दम लेंगे. गुरुवार को संत अवध कीर्तिनारायण डिग्री महाविद्यालय के तीन दर्जन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी जिला मुख्यालय स्थित पार्वती साइंस कॉलेज में धरना पर बैठे थे.
प्रो रामदेव यादव ने बताया कि महाविद्यालय के तथाकथित सचिव विनोद कुमार जबरन इनलोगों को महाविद्यालय से जबरन हटाना चाहते हैं. उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने देते हैं. जब भी शिक्षक कर्मचारी महाविद्यालय पहुंचते हैं तो
महाविद्यालय से भगा दिया जाता है. तीन दर्जन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी जो विधिवत नियुक्त और कार्यरत है तथा उन्हें वेतन भुगतान भी होता रहा है. जान बूझ कर इन्हें हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शासी निकाय की बैठक संख्या 11 दिनांक 05.01. 2015 के द्वारा 2012 में नियुक्ति सात शिक्षकों की सेवा संपुष्ट की गयी है. इसी तरह बैठक संख्या 13 दिनांक
24.02.2015 द्वारा विज्ञान संकाय के नौ शिक्षकों तथा नव नियुक्त सतरह शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवा संपुष्ट की गयी. शासी निकाय की बैठक संख्या 12. दिनांक 29.01.2015 द्वारा विज्ञप्ति और अनुशंसा को शासी निकाय ने संपुष्ट कर नियुक्ति के लिए शासी निकाय के सचिव को अधिकृत किया गया. तदोपरांत रिक्त पदों पर नियुक्त की गयी है.
धरना में निर्णय लिया गया कि 26.08.2016 को सभी शिक्षक कर्मचारी महाविद्यालय से विश्वविद्यालय जा कर कुलपति महोदय से सभी समस्याओं से अवगत करायेंगे. गलत तरीके से सचिव पद पर काबिज विनोद कुमार को हटाने का मांग करेंगे. डा सिकेंद्र कुमार ने कहा कि 07.10.2016 को जब शासी निकाय की अवधि समाप्त हो रही है तो किस तरह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा रामचंद्र प्रसाद मंडल को हटाया गया.
विशेश्वर प्रसाद विमल तथा डा श्याम कुमार ने कहा कि जब रिक्ति के आधार पर शिक्षक प्रतिनिधि का मनोनयन किया गया तो अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा के रिक्त पद का मनोनयन क्यों नहीं किया गया. उनके रिक्त पदों को क्यों छिपाया गया. जबकि उन्होंने पत्र प्रेषित कर कार्य की अधिकता के कारण किसी अन्य को नियुक्त करने का अनुरोध किया है.
महाविद्यालय के दाता सदस्य रूद्र नारायण यादव ने कुलपति से मांग किया है कि वे शिक्षक कर्मचारियों के समस्या को दूर करने के लिए तत्काल तर्दथ समिति बनाने की कृपा करें. पूर्व सचिव डा रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि सभी नियुक्ति एवं अनुमोदन सह समिति से डा डा सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में की गयी है.
धरना में प्रो विशेश्वर प्रसाद विमल, प्रो डा श्याम कुमार, प्रो जीवन राम, मनी कुमारी, नवीन साह, ममता कुमारी, सिकंदर कुमार सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें