22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौरा कवियाही गांव के पूर्व उप प्रमुख से 1.50 लाख की लूट

अपराधियों ने थ्रीनट के बल पर दिया घटना को अंजाम मधेपुरा से जमीन रजिस्ट्री कर लौट रहे थे घर शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही निवासी पूर्व उप प्रमुख ब्रजेश कुमार बड्डू से अपराधियों ने थ्रीनट के बल पर सोमवार की रात डेढ़ लाख रुपये लूट ली. वह जब मधेपुरा से जमीन […]

अपराधियों ने थ्रीनट के बल पर दिया घटना को अंजाम

मधेपुरा से जमीन रजिस्ट्री कर लौट रहे थे घर
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही निवासी पूर्व उप प्रमुख ब्रजेश कुमार बड्डू से अपराधियों ने थ्रीनट के बल पर सोमवार की रात डेढ़ लाख रुपये लूट ली. वह जब मधेपुरा से जमीन रजिस्ट्री कर घर लौट रहे थे, तो प्रखंड क्षेत्र के मौजहा टोला के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने उनसे मोबाइल भी लूट ली व किसी घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इस बावत पीड़ित पूर्व उपप्रमुख ब्रजेश कुमार बड्डू ने बताया कि वे सोमवार को मधेपुरा से जमीन राजिस्ट्री कर अपने घर रामनगर गांव आ रहा था. इसी क्रम में रात्रि के करीब साढे आठ बजे मौजहा नहर पर पहले से ही घात लगाए पांच अपराधियों ने जबरन मोटरसाइकिल रोक ली और मेरे ऊपर हथियार तानते हुए गाड़ी की चाबी भी छिन लिया. डिक्की में रखें डेढ़ लाख नगद और मोबाईल छीन लिया. साथ ही जाते जाते धमकी दिया कि यादि हल्ला करोगे तो जान से मार देगे. पीडि़त ब्रजेश कुमार ने घटना को लेकर मौरा कवियाही पंचायत के ही पांच व्यक्तियों के विरुद्ध शंकरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर रुपये और मोबाइल की बरामदगी की गुहार लगायी है. इस बावत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें