28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम सर, आखिर कब होगा हमारा नियोजन!

डीएम से मिल कर फरियाद करने पहुंचे कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी. डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यपालक पद के अभ्यर्थियों ने डीएम मो सोहैल से मिल कर लगायी गुहार मधेपुरा : जिले में विगत वर्ष 27 दिसंबर को कार्यपालक सहायक पद के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसका परीक्षाफल भी जारी हुआ. लेकिन कार्यपालक सहायकों का […]

डीएम से मिल कर फरियाद करने पहुंचे कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी.

डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यपालक पद के अभ्यर्थियों ने डीएम मो सोहैल से मिल कर लगायी गुहार
मधेपुरा : जिले में विगत वर्ष 27 दिसंबर को कार्यपालक सहायक पद के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसका परीक्षाफल भी जारी हुआ. लेकिन कार्यपालक सहायकों का पैनल नहीं बनने के कारण नियोजन नहीं हो सका है. इस बाबत सोमवार को डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यपालक पद के अभ्यर्थियों ने डीएम मो सोहैल से मिल कर जल्द से जल्द नियोजन कराने की मांग की. इन
अभ्यर्थियों का कहना है कि अन्य सभी जिलों में कार्यपालक सहायक का नियोजन कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन मधेपुरा में अब तक नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. जबकि 27 जुलाई को डीएम ने एक सप्ताह के अंदर नियोजन प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया था. गौरतलब है कि कार्यपालक सहायक पद के लिए लिखित परीक्षा 27 दिसंबर 2015 को ली गयी. उसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 09 फरवरी 2016 से 11 फरवरी 2016 तक लिया गया. इसका रिजल्ट दो अप्रैल को जारी किया गया. 11 अप्रैल तक आपत्ति मांगी गयी थी.
इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षाफल में गड़बड़ी की शिकायत लेकर कॉपियों की फिर से जांच कराने की मांग की थी. समाहरणालय में पहुंचे अभ्यर्थियों में दीपक कुमार, प्रिंस कुमार पिंटू, पायल कुमारी, नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, पंकज राम, ललन कुमार, सिकंदर कुमार, सागर कुमार, मंटू कुमार, सोनू कुमार, प्रहलाद कुमार, सुमित कुमारी, सुरेश कुमार, अंकित कुमार, रमेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें