गम्हरिया : थाना क्षेत्र के ईटवा जीवछपुर पंचायत के सिहपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के स्मॉल अल्ट्रा बैंक के प्रबंधक के साथ पंचायत समिति सदस्य के देवर ने मारपीट कर बंधक बनाया. मामले में स्मॉल अल्ट्रा बैंक के प्रबंधन जितेंद्र कुमार ज्योति ने थाना में आरोपी पंचायत समिति सदस्य गुंजन भारती के देवर सदानंद यादव सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया है. अल्ट्रा स्मॉल के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ज्योति ने आवेदन में कहा कि पंचायत समिति सदस्य गुंजन भारती के देवर सदानंद यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ छह अगस्त को शाखा में किसी ग्राहक के खाते में कितना राशि जमा है
के बारे में जानकारी मांगी. इस पर कहा गया कि बैंक के नियम के अनुसार किसी के खाते की जानकारी खाताधारक के अलावा किसी को नहीं दिया जाता है. सात अगस्त को घर पंचायत भवन होकर जा रहे थे कि अचानक पंचायत समिति सदस्य गुंजन भारती के देवर सदानंद यादव अपने कुछ साथियों के साथ उन्हें घेर लिया और धमकी देकर कहा कि खाते में जमा राशि की जानकारी नहीं दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. जानकारी नहीं देने पर मारपीट करने लगा और आधे घंटे तक बंधक बनाकर रखा. जेब से पांच हजार रुपया नकदी जबरन छीन लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि अल्ट्रा स्मॉल शाखा सिहपुर के प्रबंधक की ओर आवेदन प्राप्त हुआ. आरोपी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.