ग्वालपाड़ा : प्रखंड के चार पैक्स अध्यक्षों सहित सहायक प्रबंधक पर ग्वालपाड़ा थाना में गबन मामला दर्ज किया गया. बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि खरीफ वर्ष 2016 में खरीदे गये धान का चावल 31.07.16 तक जमा नहीं किये जाने की वजह से डीसीओ शमरेश कुमार सिंह के जिला कृषि कार्यालय के ज्ञापांक 742 दिनांक […]
ग्वालपाड़ा : प्रखंड के चार पैक्स अध्यक्षों सहित सहायक प्रबंधक पर ग्वालपाड़ा थाना में गबन मामला दर्ज किया गया. बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि खरीफ वर्ष 2016 में खरीदे गये धान का चावल 31.07.16 तक जमा नहीं किये जाने की वजह से डीसीओ शमरेश कुमार सिंह के जिला कृषि कार्यालय के ज्ञापांक 742 दिनांक 29.07.16 के आलोक में बीसीओ अमित कुमार के आवेदन पर प्रखंड के खोखशी पैक्स अध्यक्ष शैलेंश कुमार सिंह सहायक प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह,
पीरनगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सहायक प्रबंधक सुभाष कुमार विषवाड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रशांत कुमार सहायक प्रबंधक अनुज कुमार एवं शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विपीन कुमार सिंह सहायक प्रबंधक कुमोद सिंह पर गबन का मामला दर्ज करवाया. जिसकी पुष्टी थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने की.
क्या है मामला. खरीफ वर्ष 2016 में सभी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान खरीदने के बाद चावल जमा करना था. जिसमें खोखशी पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के द्वारा 7993.45 क्विंटल धान खरीद की गयी. जिसका सीएमआर 5355.61 क्विंटज जमा करना था. जिसमें एसएफसी में 18510. 8 क्विंटल जमा किया.
जिसका समतुल्य धान 3504.53 क्विंटल होता है. 5230.64 क्विंटल जमा नही किया गया. जिसका कीमत 73 लाख 75 हजार दो सौ दो रूपया होता है. जो गबन का आधार है. पीरनगर पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार, सहायक प्रबंधक सुभाष कुमार पर 2537.31 क्विंटल धान खरीदने जिसका सीएमआर 17 सौ क्विंटल चावल होता है. जिसमें निर्धारित समय तक 701.0 क्विंटल आपूर्ति शेष 99.0 क्विंटल बचा. जिसका समतुल्य धान 1491.04 क्विंटल का कीमत 21लाख दो हजार तीन सौ 46 रूपया गबन का आरोप लगाया है. विषवाड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सहायक प्रबंधक अनुज कुमार के द्वारा 18 सौ93.50 क्विंटल खरीद किया. जिसका 1268.65 क्विंटल सीएमआर में 299.18 क्विंटल जमा हुआ.
शेक्ष 969.47 क्विंटल सीएमआर बचा. जिसका समतुल्य धान 1446.97 क्विंटल एवं कीमत 20 लाख 40 हजार दो सौ 27 रूपया होगा है. यहीं गबन का आधार है. शाहपुर पंचायत अध्यक्ष विपिन सिंह सहायक प्रबंधक कुमोद कुमार सिंह के द्वारा खरीद किये गये धान का सीएमआर 325 क्विंटल जमा किया गया तथा 13.39 क्विंटल 86 केजी के समतुल्य धान का सीमआर जमा नहीं होने से 21 लाख 35 हजार सात स 55 रुपये गबन का आधार बन कर मामला दर्ज किया गया है.