अविश्वास प्रस्ताव . सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से होगी निगरानी
Advertisement
होगा गुप्त मतदान, फैसला आज
अविश्वास प्रस्ताव . सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से होगी निगरानी नप के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू एवं उप मुख्य पार्षद राम कृष्ण यादव पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए शुक्रवार को नप कार्यालय में बैठक होगी़ बैठक की तैयारियों को नप प्रशासन द्वारा अंतिम रूप […]
नप के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू एवं उप मुख्य पार्षद राम कृष्ण यादव पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए शुक्रवार को नप कार्यालय में बैठक होगी़ बैठक की तैयारियों को नप प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दे दिया गया है़
मधेपुरा : नप के मिटिंग हॉल समेत परिसर व अन्य आवाजाही पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी केमरा लगाया गया है़ वहीं वीडियो ग्राफर को भी प्रतिनियुक्त किया गया है़ जबकि पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस समेत पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ जिला प्रशासन द्वारा बैठक पर नजर रखने एवं विधिवत संचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑबजर्वर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है़
जीत का दावा
नप के मुख्य पार्षद समर्थक गुट जहां अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आशान्वित है़ वहीं विरोधी पक्ष भी अपने जीत का दावा कर रहे हैं, मधेपुरा नप में कुल 26 पार्षद हैं जिनमें से 10 पार्षदों ने आवेदन देकर मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी थी़ इसके बाद विरोधी पार्षदों ने स्थानीय होटल में एक बैठक की़ जिसमें 12 पार्षदों ने उपस्थित होकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 पार्षद के समर्थन का दावा किया़ इस मामले में पूर्व अध्यक्ष निर्मला देवी एवं विजय कुमार विमल विरोधी पक्ष के अगुवाई कर रहे है़ं
क्या है नियम
बिहार नगर पालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली 2010 के अनुसार मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव होने पर बैठक की अध्यक्षता उपस्थित सदस्यों में से इस प्रयोजनार्थ निर्वाचित पार्षद द्वारा की जायेगी़ अध्यक्षता करने वाला सदस्य उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव पढेगा़ जिसके विरूद्ध प्रस्ताव है, उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा़ इसके बाद गुप्त मतदान करा कर मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement