Advertisement
एनएच पर गिरा बिजली का तार, जाम
सिंहेश्वर : जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान के मुख्य बाजार में शुक्रवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से सड़क पर घंटों जाम लग गया. जाम लगने के कारण आम लोगों के साथ साथ राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. […]
सिंहेश्वर : जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान के मुख्य बाजार में शुक्रवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से सड़क पर घंटों जाम लग गया. जाम लगने के कारण आम लोगों के साथ साथ राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
बताया जाता है कि शाम करीब चार बजे सिंहेश्वर बाजार स्थित एनएच 106 पर मुख्य बाजार में अचानक से बिजली का तार टूट कर गिर गयी. तार गिरने के साथ ही सिंहेश्वर बाजार में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि बिजली के तार में करंट नहीं होने के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लगी जाम को हटाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा. इससे पहले करीब दो किलोमीटर तक लगी जाम से निकलने में वाहनों को घंटो का समय लग रहा था.
सिंहेश्वर बाजार में दौड़ रही है मौत : सिंहेश्वर बाजार में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. प्रत्येक महीने बाजार क्षेत्र में कहीं न कहीं बिजली का तार टूट कर गिरता है. इसका मुख्य वजह यह बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर बाजार में वर्षों से जर्जर बिजली तारों के भरोसे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. लेकिन जर्जर तारों को बदलने के प्रति विद्युत विभाग उदासीन रवैया अपना रही है.
सड़क पर स्थित जर्जर पोल दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण: सिंहेश्वर बाजार में कई जगहों पर सड़क के बीचों बीच बिजली पोल स्थित है. सड़क पर स्थित बिजली पोल यहां दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. खासकर मुख्य बाजार में स्थिति भयावह बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ मुख्य बाजार से शांतिवन गली होते हुए भेलवा चौक तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित बिजली पोल दुर्घटनाप को न्यौता दे रही है. यहां वाहनों से टकराने के बाद बिजल की पोल जर्जर हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement