17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात पांच जगहों से लाखों की हुई चोरी

अपराध . सिंहेश्वर में चोरी की वारदात में बढ़ोतरी थाना क्षेत्र के मल्लिक टोला में मंगलवार की रात सिलसिलेवार ढ़ंग से दो घरों व तीन दुकानों में चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपये व जेवरात की चोरी कर ली़ सिंहेश्वर : चोरों के बुलंद हौंसले का पता इसी से चल रहा है कि दुकान की […]

अपराध . सिंहेश्वर में चोरी की वारदात में बढ़ोतरी

थाना क्षेत्र के मल्लिक टोला में मंगलवार की रात सिलसिलेवार ढ़ंग से दो घरों व तीन दुकानों में चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपये व जेवरात की चोरी कर ली़
सिंहेश्वर : चोरों के बुलंद हौंसले का पता इसी से चल रहा है कि दुकान की गेट को तोड़ कर भी चोरी को अंजाम दिया गया़ वहीं घरों में भी चोरी की गयी़ गौरतलब है कि बीते एक माह में दस चोरी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई है़ स्थानीय व बाहरी व्यवसायी सहमें नजर आ रहे क्योंकि इस प्रकार से बार-बार चोरी होना चिंता का विषय बनता जा रहा है़ व्यवसायी अपने-आप को थाना क्षेत्र में असुरक्षित महसूस कर रहे है़ं
पहली व दूसरी चोरी रमेश चैरसिया के घर से तैतालीस हजार रुपये और दुकान से 700 सौ रुपये व एक लैपटॉप की चोरी हुई पीड़ित ने बताया कि रात में लगभग 9:00 बजे दुकान बंद कर पीछे बने घर में सोने चला गया था दिन में ही बंधन महिला सहायता ग्रुप से तैंतालीस हजार रुपये लाया था़ जिस पैसे से ढ़ेरो अरमान सजा के रखे थे़ पैसे को पैंट की जेब में रखकर सो गया जब सुबह नींद खुली तो पाया की पैंट की जेब से रूपये सहित एक लेपटॉप गायब है़
दुकान पर आया तो देखा ताला टूटा पड़ा है, और दुकान के गल्ला से 700 सौ रुपये गायब थी, हालांकि लेपटॉप बाद में घर के बाहर पड़ा मिला़ जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है़
तीसरी चोरी अपना चैखट उद्योग में हुई जिसमें चोरों ने एक लाख एकावन हजार छह सौ पैंसठ (151665) रुपये दुकान के गेट को तोड़कर काउंटर के गल्ला से चोरी कर ली गयी़ अपना चैखट उद्योग के मालिक आशिफ इकबाल ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारें घर में पिछले वर्ष चोरों ने चोरी की थी़ पीड़ित ने बताया की रात में सारा हिसाब कर दुकान व गल्ला को अच्छे से लगाकर पीछे बने घर में सोने चले गये़ सुबह लगभग आठ बजे जब वो दुकान खोलने आये तो देखा कि गेट टूटा हुआ है, और सारे पैसे गायब है़ं उन्होंने बताया कि पैसे से सभी लेवर मिस्त्री एवं महाजन का हिसाब करना था़
चौथी चोरी सिकंदर साह के घर में हुई जिसमें एक बक्से से सत्ताईस सौ (2700) रूपये सहीत जेवरात की चोरी हुई़
पांचवी चोरी अनिल कुमार जायसवाल के किराना दुकान में हुई़ जिसमें चोरों ने दुकान की सटर उखारकर गल्ले सहित बीस हजार रुपये ले गये़ पीड़ित ने बताया कि वो रात के लगभग नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर बुढ़ावे चले गये़ सुबह लौटने पर दुकान का सटर उखरा देख कर स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें