उज्वला योजना. कहीं ठगे तो नहीं जा रहे लोग
Advertisement
वितरक के झांसे से बचें
उज्वला योजना. कहीं ठगे तो नहीं जा रहे लोग ग्रामीण गैस वितरक लोगों को गुमराह कर रहे हैं ऐसे वितरक से सावधान रहने की जरूरत है़, जो लोगों को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर गैस वितरण करने का वादा कर लोगों को गुमराह़ कर रहे हैं, कहीं गोदाम से गैस लाने और ले जाने में ही […]
ग्रामीण गैस वितरक लोगों को गुमराह कर रहे हैं ऐसे वितरक से सावधान रहने की जरूरत है़, जो लोगों को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर गैस वितरण करने का वादा कर लोगों को गुमराह़ कर रहे हैं, कहीं गोदाम से गैस लाने और ले जाने में ही समय न कट जाये.
मधेपुरा : भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पर गैस वितरक कहीं पानी न फेर दें इसके लिए प्रशासन को पूरी तरह चौकस होना होगा़ जिले में कई एजेंसियां है जो अपने कार्य क्षेत्र से बहार आकर लोगों को गुमराह कर रही और लोगों को प्रलोभन देकर योजना से जोड़ रही है़
मुफ्त दिया जा रहा है गैस का कनेक्शन
सरकार ऐसे परिवार को जिन्हें पिछले वर्ष जनगणना में शामिल किया था़ चाहे वे एपीएल परिवार हो या बीपीएल गैस कनेक्शन मुहैया करा रही है ताकि घर की महिलाओं को धुएं की बीमारी से निजात मिल सके़ लेकिन सरकार द्वारा दिये जाने वाली मुफ्त सेवा में कई ऐसी ऐजेंसियां सामने आ गयी है जिनका अधिकार सिर्फ गैस गोदाम पर पर ही गैस उपलब्ध कराना है़ उजाला योजना के तहत गैस सिलिंडर, रेगुलेटर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराना है़ इसमें गैस की राशि उपभोक्ता को देना होगा़
कनेक्शन लेने में बरतें सावधानियां
गैस कनेक्शन ऐसे ही वितरक से लें जिनका क्षेत्र 15 किलोमीटर के दायरे में हो और जो गैस का वितरण उपभोक्ता के घर तक गैस मुहैया करा सके़ ग्रामीण गैस वितरक से गैस कनेक्शन लेने में सावधानियां बरते़ क्या ऐसे वितरक से गैस लेना पसंद करेंगे जो घर तक गैस पहुंचाना सुनिश्चित नहीं करे़ ग्रामीण गैस एजेंसी के अलावे लंबी दूरी के लिए सही वितरक का चुनाव करे़ं
कई वितरक कर रहे लोगों को गुमराह : ग्रामीण गैस वितरक लोगों को गुमराह कर रहे हैं ऐसे वितरक से सावधान रहने की जरूरत है़ जो लोगों को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर गैस वितरण कर लेने का वादा कर लोगों को कर रही है गुमराह़ कहीं गोदाम से गैस लाने और ले जाने में ही समय न कट जाये.
होम डिलिवरी देने वाले वितरक से लें गैस कनेक्शन
योजना का उठायें लाभ़पेट्रोलियम मंत्रालय के नियमानुसार ग्रामीण गैस एजेंसियां भी उजाला योजना के तहत गैस कनेक्शन दे सकती है़ जल्द ही इसके लिए नियम तैयार किये जा रहे है़ं नियम बन जाने के बाद ही ऐसे एजेंसियां अपने दायरे से बाहर निकल सकती है़
चेतन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचपी गैस
2100 से अधिक उपभोक्ता होने के बाद ग्रामीण गैस वितरक भी घर-घर जाकर गैस मुहैया करा सकती है ऐसा सरकार का निर्देश है़
साहा जी,सेल्स मनैजर, एचपी गैस
शिवशक्ति गैस एजेंसी लोगों को घरों तक गैस मुहैया कराती है़ उक्त एजेंसी सड़क के माध्यम से 15 से 30 किलो मीटर तक गैस वितरण कर सकती है़ लेकिन उजाला योजना के तहत कई ऐजेंसियां ठगने का काम कर रही और लोगों को गुमराह कर रही है़ इस संबंध में सारे कागजात जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है़
यशवंत कुमार, व्यवस्थापक शिवशक्ति गैस ऐजेंसी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement