सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में बीती शाम एक सात वर्षीय अभिनंदन कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया की विधायक मद से वार्ड आठ एवं नौ में सड़क निर्माण कार्य हो रहा था. जिसमें ट्रैक्टर से पत्थर ढुलाई कार्य किया जा रहा था. उसी वक्त ट्रैक्टर के पिछले चक्का सात वर्षीय बच्चे अभिनंदन कुमार के सिर पर चढ़ जाने से बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बात को बढ़ता देख स्थानीय चौकीदार ने थाने को सूचित कर दिया
और फिर पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम करवा कर अहले सुबह शव को परिजन को सौप दिया गया. हालांकि बात कुछ देर के लिए बिगड़ी भी थी. लेकिन वहां के स्थानीय बुद्धिजीवी लोग समस्या को समझा बुझा कर शांत कर दिये.