Advertisement
दो पिस्टल के साथ दो धराये
विगत दिनों जिले में हुए लूटकांड में संलिप्तता के तार तलाश रही पुलिस मधेपुरा : एसपी विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सघन छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. इन अपराधियों के पास से बारह जिंदा कारतूस […]
विगत दिनों जिले में हुए लूटकांड में संलिप्तता के तार तलाश रही पुलिस
मधेपुरा : एसपी विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सघन छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. इन अपराधियों के पास से बारह जिंदा कारतूस तथा दो बिनडोलिया भी मिले हैं. इनमें से एक अपराधी हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. दोनों अपराधी मधेपुरा जिले के ही हैं.
एएसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एसपी के कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों से जिले में सघन मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान के साथ- साथ जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये अपराधी मुरलीगज प्रखंड के हैं.
प्रेस वार्ता में एएसपी ने बताया कि मुरलीगंज प्रखंड के गम्हरिया निवासी मो मुज्जमिल मुरलीगज थाना कांड संख्या 95/14 में सदरे आलम की हत्या का आरोपी है और फरार चल रहा था. मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने दल के साथ गम्हरिया मुसलिम टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मो मुज्जमिल तथा बरियाही के प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया.
पुलिस को देख कर दोनों मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक बगीचे में गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से एक-एक लोडेड देसी पिस्टल, बारह जिंदा कारतूस तथा दो बिनडोलिया बरामद किया गया है. वहीं मोटरसाइकिल की डिक्की से चार शराब की बोतल मिले हैं. मोटरसाइकिल और शराब भी बरामद कर लिया गया. दोनों अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता में सदर इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय, मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ उपेंद्र कुमार मौजूद थे.
पुलिस कर रही पूछताछ
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी विगत दिनों जिले में बस में हुई लूट समेत कई अन्य मामलों में संलिप्त हो सकते हैं. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग की जा रही है. वहीं बारीकी से कांडों का अनुसंधान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement