28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल आज मधेपुरा में, प्रथम दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

मधेपुरा : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद बुधवार को मधेपुरा में होंगे. वह विवि में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंच रहे हैं. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में 29 जून की तिथि स्वर्ण अक्षरों में लिखी जायेगी. 24 साल बाद विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. विवि […]

मधेपुरा : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद बुधवार को मधेपुरा में होंगे. वह विवि में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंच रहे हैं. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में 29 जून की तिथि स्वर्ण अक्षरों में लिखी जायेगी. 24 साल बाद विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. विवि अपने स्थापना वर्ष 1992 के बाद से ही इस दिन की प्रतीक्षा कर रहा था. हर साल तिथि निर्धारित होती लेकिन समारोह आगे के लिए टल जाता था.

बीएन मंडल विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद दिन के दस बज कर दस मिनट पर पटना से रवाना होंगे. वहीं राज्यपाल का हेलिकॉप्टर 11 बजे संत अवध बिहारी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर बने हेलीपैड पर उतरेगा. 11 बज कर 15 मिनट में विवि परिसर में राज्यपाल का आगमन होगा. वहां राज्यपाल भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

बीएनएमयू सज-धज कर तैयार : प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल के स्वागत में बीएन मंडल विवि
राज्यपाल आज मधेपुरा…
धज कर तैयार हो गया है. इस मौके पर राज्यपाल विवि के टॉपर छात्रों को अपने हाथों से उपाधि देकर सम्मानित करेंगे. वहीं समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति अध्यक्षीय भाषण भी देंगे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी मौजूद रहेंगे. वहीं समारोह में कुलपति डाॅ विनोद कुमार, प्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा के अलावा विभिन्न विवि के कुलपति एवं प्रतिकुलपति भाग लेंगे. वहीं दूसरी तरफ डीएम मो सोहैल व एसपी विकास कुमार ने राज्यपाल के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के साथ संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. संयुक्त आदेश में राज्यपाल के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी को लेकर दंडाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है.
24 वर्ष बाद बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह का हो रहा है आयोजन
स्थापना वर्ष 1992 से विवि इस दिन का कर रहा था इंतजार
राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें