परिसर की सुरक्षा में कोताही
Advertisement
हवलदार व तीन सिपाही निलंबितकोर्ट
परिसर की सुरक्षा में कोताही मधेपुरा : शनिवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा में ढिलाई बरतने का दोषी पाये जाने पर एसपी विकास कुमार ने एक हवलदार एवं तीन सिपाही को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार एसपी स्वयं साढ़े दस बजे न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे वहां गार्ड प्रभारी […]
मधेपुरा : शनिवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा में ढिलाई बरतने का दोषी पाये जाने पर एसपी विकास कुमार ने एक हवलदार एवं तीन सिपाही को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार एसपी स्वयं साढ़े दस बजे न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे वहां गार्ड प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मी सादे लिबास में बैरेक में बैठे पाये गये तो एक पुलिस कर्मी समान व्यक्ति की तरह घूमते नजर आये. पश्चिम गेट पर एक मात्र सिपाही परशुराम सिंह हेंड मेटल डिटेक्टर के साथ डियूटी पर तैनात मिले. सुरक्षा व्यवस्था में ढील को देख कर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवलदार रजी आलम,
सिपाही चंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मिथिलेश कुमार यादव को घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, मनमाने पन, आदेश उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया. वहीं एसपी ने मंगलवार को सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एवं शुक्रवार को प्रभारी सार्जेंट मेजर को गार्ड की डियूटी चेक करने की जिम्मेवारी दी थी, लेकिन इन लोगों द्वारा भी आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण 24 घंटा के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement