फुलौत : चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत पूर्वी वार्ड नंबर पांच निवासी सुरज कुमार साह का नौ माह की पुत्री ब्यूटी कुमारी सोमवार की सुबह सात बजे गर्म कड़ाही में झुलसने से जख्मी हो गयी. वहीं ब्युटी को स्थानीय निजी क्लिनिक पर उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताय कि बच्ची का आगे भाग जल चुका है.
उपचार किया गया. है. इस बाबत सुरज कुमार साह ने बताया कि सुबह घर में सब्जी बनाने के क्रम में बच्ची कड़ाही में झुलस गई. जिससे वह बुरी रह जख्मी हो गयी है. बच्ची को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.